पटनाः बिहार की राजधानी पटना में अतिपिछड़ा आरक्षण और उनके हक को लेकर सियासत गरमाई हुई है. इसी कड़ी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सरकार पर निशाना (Sanjay Jaiswal targeted CM Nitish Kumar) साधा है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने जो वाकई में हिंदू और मुस्लिमों में अतिपिछड़ा समाज है, उनके साथ नाइंसाफी की है.
ये भी पढ़ेंः नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के खिलाफ दर्ज हो आचार संहिता का मामला: संजय जायसवाल
मुस्लिम सवर्ण को अतिपिछड़ा बनाकर छीना जा रहा हकः संजय जायसवाल ने कहा कि यहां मुस्लिम सवर्ण को अतिपिछड़ा बनाकर अतिपिछड़ाें का हक छीना जा रहा है. अतिपिछड़ा समाज पर मंडल कमीशन और मुंगेरी लाल की जो रिपोर्ट थी, उसे हिंदू हो या मुस्लमान सभी मानते हैं. वहीं गुलाम सरवर स्पीकर बनते है तो उनकी जाति अतिपिछड़ा बन जाती है. इलियास हुसैन मंत्री बनते हैं तो उनकी जाति अतिपिछड़ा बन जाती है. तस्लीमुद्दीन मंत्री बनते हैं तो उनकी जाति अतिपिछड़ा हो जाती है. यह क्या है? यहां जो वाकई में हिंदू और मुस्लिमों में अतिपिछड़ा हैं उन दोनों के साथ लगातार लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने नाइंसाफी की है.
सरकार में बैठे हैं पीएफआई के कार्यकर्ताः संजय जायसवाल ने कहा कि मैं शुरू से कहता हूं कि पीएफआई के जेडीयू द्वारा पोषित अफसर और आरजेडी में जो पीएफआई के कार्यकर्ता हैं, दोनों ने मिलकर सरकार बनाई है. परसों मैंने हाईकोर्ट की टिप्पणी देखी की कैसे एक विधायक जो मंत्री बन गए हैं एक महिला का बुलडोजर से घर तुड़वा दिया. उस पर हाईकोर्ट के जज ने टिप्पणी की है. दूसरा गया के विधायक रह चुके हैं, उन्होंने किसी का घर तुड़वा दिया. यह सरकार पूर्ण रूप से राजशाही की तरह चल रही है. सरकार हिंदूओं पर अत्याचार कर रही है. जानबूझ कर हिंदूओं को परेशान किया जा रहा है. अल्पसंख्यकों को इंसाफ मिलना चाहिए, लेकिन हिंदू और मुस्लिमों के साथ बराबर इंसाफ होना चाहिए.
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव ने मिलकर जो सरकार बनाई है. वह चाहे हिंदू हो या मुस्लिम दोनों के अतिपिछड़ा समाज के साथ नाइंसाफी की है. पीएफआई के जेडीयू द्वारा पोषित अफसर और आरजेडी में जो पीएफआई के कार्यकर्ता हैं, दोनों ने मिलकर सरकार बनाई है. जानबूझ कर हिंदूओं को परेशान किया जा रहा है" - संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी