पटना: पश्चिम बंगाल में चुनाव संपन्न हो चुके हैं और राजनीतिक दलों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. नतीजों से पहले दावों का दौर जारी है. इसी क्रम में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने पश्चिम बंगाल में बड़ी जीत का दावा किया है.
ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत से बोले मंगल पांडेय- बिहार में नहीं लगेगा लॉकडाउन
"पश्चिम बंगाल की जनता ममता बनर्जी से त्रस्त थी. वोटों के रुझान से यह स्पष्ट है कि वहां की जनता ने ममता बनर्जी को खारिज किया है और वहां दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है"- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
ये भी पढ़ें: IGIMS के बाद मेदांता भी होगा कोविड-19 डेडीकेटेड अस्पताल: मंगल पांडेय
भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. बिहार भाजपा की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. बिहार से सटे 8 जिलों में भाजपा कार्यकर्ता पिछले कुछ महीनों से कैंप कर रहे थे और बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ताओं को वहां लगाया भी गया था. प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल और नित्यानंद राय ने कमान संभाल रखी थी. संजय जायसवाल पश्चिम बंगाल में जीत को लेकर आश्वस्त हैं.