पटना: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी बिहार चुनाव प्रभारी थावर चंद गहलोत ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए संजय जायसवाल के नाम का ऐलान किया. इस दौरान कई बीजेपी के दिग्गज मौजूद रहे. बीजेपी के राज्य परिषद की बैठक के बाद इसका ऐलान किया गया.
राजधानी स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यलय में बीजेपी के राज्य परिषद की बैठक हुई. इसमें थावरचंद गहलोत ने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए संजय जायसवाल के नाम पर मुहर लगाया साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र दिया. संजय जायसवाल को राज्य परिषद के सदस्य के चयन के लिए अधिकृत भी कर दिया गया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ संजय जायसवाल ने नामांकन किया था.
'सब का साथ जरूरी है'
संजय जायसवाल ने कहा कि पार्टी ने जो लक्ष्य तय किया है, उससे अधिक काम करना है. इसके लिए सब का साथ जरूरी है. वहीं, इस दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने संजय जायसवाल की जमकर तारीफ की. साथ ही रविशंकर प्रसाद ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्ष के रवैया पर सवाल भी खड़ा किया.
ये भी पढ़ें: BJP राज्य परिषद की बैठक: संजय जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का औपचारिक ऐलान
'विधानसभा चुनाव में जुटी बीजेपी'
बता दें कि संजय जायसवाल ही सिर्फ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को नामांकन किया था. बीजेपी के राज्य परिषद बैठक में संजय जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुन लिया गया. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के बाद संगठन चुनाव भी संपन्न हो गया है. साथ ही पार्टी पूरी तरह से विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए घोषणा भी कर दी.