पटना: कोरोना वायरस को लेकर पटना साहिब रेलवे ओवरब्रिज के पास कई समाजसेवियों द्वारा सेनेटाइज टर्मिनल का निर्माण कराया गया है. मंडी में प्रवेश करने के लिए सभी गाड़ियों और लोगों को इस टर्मिनल से होकर गुजरना पड़ेगा.
कई औषधियों का मिश्रण
डेटॉल, फिटकरी और नीमयुक्त समेत कई लाभदायक मिश्रण के समावेश से सेनेटाइज टर्मिनल का निर्माण कराया गया है. इस सेनेटाइज टर्मिनल के लगने से लोगों में काफी खुशी है. लोग अब सुरक्षित मंडी में अपना व्यापार कर सकेंगे.
टर्मिनल से सुरक्षित लोग
बता दें कि लॉकडाउन 4.0 में कुछ शर्तों के साथ व्यापार शुरू करने की छूट दी गई है. ऐसे में पटना साहिब में लगा ये टर्मिनल लोगों को कोरोना से सुरक्षा प्रदान करा रहा है. पटना के आसपास के व्यापारी यहां आकर अपना व्यापार कर रहे हैं. सेनेटाइज टर्मिनल से स्थानीय लोगों को भी सहूलियत हो रही है.