ETV Bharat / state

Bihar Politics: बोले सम्राट चौधरी- 'हम राबड़ी-तेजस्वी नहीं कि सदन छोड़कर चले जाएं, हम BJP के सदस्य हैं' - Bihar Politics

बिहार में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम राबड़ी और तेजस्वी नहीं की सदन छोड़कर चले जाएंगे. हम बीजेपी के सदस्य है सरकार से सदन में जवाब लेंगे. वहीं उनका कहना है कि बीजेपी के सदस्य सदन में पिकनिक मनाने नहीं आते है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी
नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 5:28 PM IST

नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी

पटना: बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी (Leader of Opposition Samrat Choudhary) ने राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर बड़ा बयान दिया है. कहा है कि महागठबंधन सरकार ने झूठ का पुलिंदा बनाया है और कहीं ना कहीं राज्यपाल महोदय को भी गुमराह करने की कोशिश की है. यही कारण है कि हम लोगों ने उसका विरोध अभिभाषण के दौरान ही किया है. उन्होंने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं और दोनों सदन में सरकार हमारे सवाल का जवाब नहीं देगी तो हम लोग ऐसे ही सरकार से जवाब मांगने का काम करेंगे.

पढ़ें-Bihar Politics: 'बीजेपी बिहार में सभी 40 लोकसभा सीट जीतेगी', सम्राट चौधरी का बड़ा दावा

खुद को बताया मजबूत विपक्ष: सम्राट चौधरी ने कहा कि हम मजबूत विपक्ष के रूप में हैं हम वैसे विपक्ष नहीं है जो कि पहले सदन छोड़कर चला जाता था. उन्होंने कहा कि हम राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की तरह नहीं है कि सदन में हमारे सवाल का जवाब नहीं मिलेगा तो सदन छोड़कर चले जाएंगे. ऐसा काम हम लोग करने वाले नहीं हैं. हम लोग बीजेपी के सदस्य हैं हम लोग लगातार सरकार से जवाब मांगेंगे और जब तक सरकार जवाब नहीं देगी हम लोग अपने सवाल को दोहराते रहेंगे. बीजेपी के सदस्य सदन में पिकनिक मनाने नहीं आते बल्कि जनहित के मुद्दे को उठाने के लिए आते हैं.

"हम मजबूत विपक्ष के रूप में हैं हम वैसे विपक्ष नहीं है जो कि पहले सदन छोड़कर चला जाता था. उन्होंने कहा कि हम राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की तरह नहीं है कि सदन में हमारे सवाल का जवाब नहीं मिलेगा तो सदन छोड़कर चले जाएंगे. ऐसा काम हम लोग करने वाले नहीं हैं. हम लोग बीजेपी के सदस्य हैं हम लोग लगातार सरकार से जवाब मांगेंगे और जब तक सरकार जवाब नहीं देगी हम लोग अपने सवाल को दोहराते रहेंगे. बीजेपी के सदस्य सदन में पिकनिक मनाने नहीं आते बल्कि जनहित के मुद्दे को उठाने के लिए आते हैं."-सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष

राजधानी में बढ़ा अपराध: सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस तरह से राजधानी पटना में हत्याओं का दौर जारी है. पटना जिले में कई कांड ऐसे हुए हैं जिसको देखकर स्पष्ट कहा जा सकता है कि सत्ता के संरक्षण में बिहार में अपराध हो रहे हैं. इन सब मुद्दों पर भी हम सरकार को घेरने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हाल ही में जेठूली गांव में जो कांड हुआ उसके पीछे राजद के गुंडे हैं, जिन्होंने अब मनमाना करना शुरू कर दिया है और सता संरक्षित अपराध पर सरकार मौन है. इसको लेकर सरकार को जवाब देना होगा.

नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी

पटना: बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी (Leader of Opposition Samrat Choudhary) ने राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर बड़ा बयान दिया है. कहा है कि महागठबंधन सरकार ने झूठ का पुलिंदा बनाया है और कहीं ना कहीं राज्यपाल महोदय को भी गुमराह करने की कोशिश की है. यही कारण है कि हम लोगों ने उसका विरोध अभिभाषण के दौरान ही किया है. उन्होंने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं और दोनों सदन में सरकार हमारे सवाल का जवाब नहीं देगी तो हम लोग ऐसे ही सरकार से जवाब मांगने का काम करेंगे.

पढ़ें-Bihar Politics: 'बीजेपी बिहार में सभी 40 लोकसभा सीट जीतेगी', सम्राट चौधरी का बड़ा दावा

खुद को बताया मजबूत विपक्ष: सम्राट चौधरी ने कहा कि हम मजबूत विपक्ष के रूप में हैं हम वैसे विपक्ष नहीं है जो कि पहले सदन छोड़कर चला जाता था. उन्होंने कहा कि हम राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की तरह नहीं है कि सदन में हमारे सवाल का जवाब नहीं मिलेगा तो सदन छोड़कर चले जाएंगे. ऐसा काम हम लोग करने वाले नहीं हैं. हम लोग बीजेपी के सदस्य हैं हम लोग लगातार सरकार से जवाब मांगेंगे और जब तक सरकार जवाब नहीं देगी हम लोग अपने सवाल को दोहराते रहेंगे. बीजेपी के सदस्य सदन में पिकनिक मनाने नहीं आते बल्कि जनहित के मुद्दे को उठाने के लिए आते हैं.

"हम मजबूत विपक्ष के रूप में हैं हम वैसे विपक्ष नहीं है जो कि पहले सदन छोड़कर चला जाता था. उन्होंने कहा कि हम राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की तरह नहीं है कि सदन में हमारे सवाल का जवाब नहीं मिलेगा तो सदन छोड़कर चले जाएंगे. ऐसा काम हम लोग करने वाले नहीं हैं. हम लोग बीजेपी के सदस्य हैं हम लोग लगातार सरकार से जवाब मांगेंगे और जब तक सरकार जवाब नहीं देगी हम लोग अपने सवाल को दोहराते रहेंगे. बीजेपी के सदस्य सदन में पिकनिक मनाने नहीं आते बल्कि जनहित के मुद्दे को उठाने के लिए आते हैं."-सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष

राजधानी में बढ़ा अपराध: सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस तरह से राजधानी पटना में हत्याओं का दौर जारी है. पटना जिले में कई कांड ऐसे हुए हैं जिसको देखकर स्पष्ट कहा जा सकता है कि सत्ता के संरक्षण में बिहार में अपराध हो रहे हैं. इन सब मुद्दों पर भी हम सरकार को घेरने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हाल ही में जेठूली गांव में जो कांड हुआ उसके पीछे राजद के गुंडे हैं, जिन्होंने अब मनमाना करना शुरू कर दिया है और सता संरक्षित अपराध पर सरकार मौन है. इसको लेकर सरकार को जवाब देना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.