पटना: 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस है. इसको लेकर इस बार 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक भारतीय जनता पार्टी ने सामाजिक न्याय सप्ताह मनाने की घोषणा की है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक भारतीय जनता पार्टी सामाजिक न्याय सप्ताह के रूप में मनाएगी. इसमें विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
'सामाजिक न्याय सप्ताह मनाएगी बीजेपी': सम्राट चौधरी ने कहा कि सुबह 9:15 बजे इस कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी कार्यालय में झंडा फहरा कर की जाएगी. उसके बाद सभी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता राष्ट्रगान करेंगे और उसी दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. उसके बाद अगला दिन बीजेपी के कार्यकर्ता दलित बस्ती में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे दलितों के लिए जो कार्यक्रम है, उसके बारे में जानकारी देंगे.
"ऐसे ही 1 सप्ताह तक लगातार कार्यक्रम होते रहेगा. महिला मोर्चा द्वारा महिलाओं के बीच में भी जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देनी है. युवाओं के बीच भी भारतीय जनता पार्टी जाएगी. चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा सभी पंचायत में निशुल्क जांच शिविर लगाएगी. साथ ही 14 अप्रैल को जब इस कार्यक्रम का समापन होगा तो बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति जिस जगह पर लगी हुई है भाजपा के कार्यकर्ता प्रतिमा की साफ सफाई करेंगे."- सम्राट चौधरी, बिहार बीजेपी अध्यक्ष
6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक बीजेपी स्थापना दिवस: बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण सामाजिक न्याय सप्ताह भारतीय जनता पार्टी के द्वार मनाया जा रहा है. सम्राट चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 43 साल की हो गई है और इस दौरान जिस तरह से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, सबका साथ सबका विकास हो रहा है. उसी को आगे बढ़ाने के लिए हम लोग सामाजिक न्याय सप्ताह का आयोजन इस बार किए हैं. साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि 15 साल लोगों ने लालू को देखा, 17 साल से नीतीश कुमार यहां पर राज कर रहे हैं, जनता सब कुछ देख रही है.
"इस बार जो बिहार में सरकार बनेगी वह भारतीय जनता पार्टी की बनेगी. राज्य की जनता पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के साथ है. क्योंकि राज्य की जनता ने नरेंद्र मोदी का विकास देखा है और जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी को जनता का साथ मिल रहा है, हमें विश्वास है कि अगले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पर ही बिहार की जनता भरोसा कर चुनाव जिताने का काम करेगी."- सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष