ETV Bharat / state

'सीएम नीतीश कुमार का हेल्थ बुलेटिन जारी हो, बिहारवासियों को मिलनी चाहिए जानकारी' : सम्राट चौधरी - ETV Bharat News

बीजेपी ने मुख्यमंत्री का हेल्थ बुलेटिन जारी करने की मांग की है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के नेता है. लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे हैं. इसलिए उनके सेहत की एक-एक जानकारी प्रदेश के लोगों के साथ साझा करनी चाहिए. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 2, 2023, 5:07 PM IST

सम्राट चौधरी का बयान

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार अस्वस्थ चल रहे हैं. मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर मुख्य विपक्षी दल भी चिंतित है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की गई. सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर लंबे समय से सवाल उठ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी साझा करने की मांग कर चुकी है.

सार्वजनिक कार्यक्रमों में नहीं दिख रहे सीएम : सीएम नीतीश कुमार बीमार चल रहे हैं और बिहार के लोग जल्द स्वस्थ होने की कामना भी कर रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर भाजपा ने चिंता भी जताई है. पिछले तीन-चार दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीमार चल रहे हैं. अस्वस्थ होने के चलते मुख्यमंत्री राजगीर महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सके. उसके बाद भी किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की मौजूदगी नहीं देखी गई है.

'मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की एक-एक जानकारी साझा हो' : अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि हम लोगों को बिहार के मुख्यमंत्री की चिंता है. बिहार के लोग मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी चाहते हैं. मुख्यमंत्री ने लंबे समय तक बिहार की सेवा की है और बिहार के लोगों को उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी रखने का अधिकार है. मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में एक-एक जानकारी को साझा किया जाना चाहिए.

"मुख्यमंत्री का हेल्थ बुलेटिन भी जारी किया जाना चाहिए. उनके स्वास्थ्य की जानकारी पूरे बिहार को देना चाहिए. उन्होंने इतने लंबे समय तक बिहार सेवा की और मुख्यमंत्री रहे. इसलिए उनके स्वास्थ्य की सारी जानकारी समाज को होनी चाहिए."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

ये भी पढ़ें : 'नीतीश जी बिहार को बख्श दीजिए, सीएम की कुर्सी छोड़ दीजिए'- लखीसराय और सीतामढ़ी की घटना पर सम्राट का विरोध

सम्राट चौधरी का बयान

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार अस्वस्थ चल रहे हैं. मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर मुख्य विपक्षी दल भी चिंतित है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की गई. सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर लंबे समय से सवाल उठ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी साझा करने की मांग कर चुकी है.

सार्वजनिक कार्यक्रमों में नहीं दिख रहे सीएम : सीएम नीतीश कुमार बीमार चल रहे हैं और बिहार के लोग जल्द स्वस्थ होने की कामना भी कर रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर भाजपा ने चिंता भी जताई है. पिछले तीन-चार दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीमार चल रहे हैं. अस्वस्थ होने के चलते मुख्यमंत्री राजगीर महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सके. उसके बाद भी किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की मौजूदगी नहीं देखी गई है.

'मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की एक-एक जानकारी साझा हो' : अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि हम लोगों को बिहार के मुख्यमंत्री की चिंता है. बिहार के लोग मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी चाहते हैं. मुख्यमंत्री ने लंबे समय तक बिहार की सेवा की है और बिहार के लोगों को उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी रखने का अधिकार है. मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में एक-एक जानकारी को साझा किया जाना चाहिए.

"मुख्यमंत्री का हेल्थ बुलेटिन भी जारी किया जाना चाहिए. उनके स्वास्थ्य की जानकारी पूरे बिहार को देना चाहिए. उन्होंने इतने लंबे समय तक बिहार सेवा की और मुख्यमंत्री रहे. इसलिए उनके स्वास्थ्य की सारी जानकारी समाज को होनी चाहिए."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

ये भी पढ़ें : 'नीतीश जी बिहार को बख्श दीजिए, सीएम की कुर्सी छोड़ दीजिए'- लखीसराय और सीतामढ़ी की घटना पर सम्राट का विरोध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.