ETV Bharat / state

Lalan Singh Mutton Party: मटन पार्टी देने वाली JDU का गिर गया है राजनीतिक स्तर- सम्राट चौधरी - बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी

ललन सिंह की मटन पार्टी पर सम्राट चौधरी ने हमला करते हुए कहा कि वोट के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व में लोगों को मटन चावल और शराब की पार्टी दी जा रही है. जेडीयू नीचले स्तर पर जा चुकी है. वहीं ललन सिंह की मटन पार्टी पर सियासत शुरू हो गई है.

samrat choudhary attacked Lalan Singh
samrat choudhary attacked Lalan Singh
author img

By

Published : May 15, 2023, 3:02 PM IST

बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के सम्मान में मटन पार्टी का आयोजन किया. इसको लेकर बीजेपी जदयू और ललन सिंह पर हमलावर है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि जदयू अनोखी पार्टी है जो शराबबंदी वाले बिहार में लोगों को मटन और शराब की पार्टी दे रही है. वहीं इसपर जदयू ने भी पलटवार करते हुए बीजेपी को करारा जवाब दिया है.

पढ़ें- JDU Mutton Party : ललन के कार्यकर्ता सम्मान भोज में आये थे मटन चावल खाने, खानी पड़ी लाठी, देखें VIDEO

सम्राट चौधरी का ललन सिंह की मटन पार्टी पर हमला: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि जदयू अकेली ऐसी पार्टी होगी जिसके नेता मीट भात भोज और शराब लोगों को दे रहे हैं जिससे वोट मिल सके. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के आरोप पर जदयू की तरफ से भी जवाब दिया गया है. जदयू प्रवक्ता हिमराज राम ने कहा कि महागठबंधन की बैठक थी. बैठक में काफी अधिक संख्या में लोग पहुंच गए. महागठबंधन के प्रति लोगों का आकर्षण दिख रहा है. जब बैठक होगी तो खाने-पीने का इंतजाम तो होगा ही.

"नीतीश बाबू की पार्टी में यदि शराब बंटता हो, मटन बंटता हो, मटन और चावल की व्यवस्था हो, तो लोकतंत्र के लिए इससे बड़ी शर्मसार करने वाली घटना और क्या हो सकती है. आजतक किसी पार्टी ने सार्वजनिक तौर पर इस तरह से मटन, चावल और शराब की व्यवस्था नहीं की होगी. जनता दल यूनाइटेड अनोखी पार्टी है, जिसने सार्वजनिक तौर पर खुले मंच से नीतीश के नेतृत्व में मटन और शराब की व्यवस्था वोट के लिए की गई. पार्टी नीचले स्तर पर जा चुकी है."- सम्राट चौधरी, बिहार बीजेपी अध्यक्ष

''पीने का मतलब शराब नहीं बिहार में तो शराबबंदी है. हम लोग तो लगातार शराबबंदी को लेकर मुहिम चला रहे हैं लेकिन भाजपा के लोगों के पेट में दर्द हो रहा है कि उन्हें मीट भात नहीं मिला पाया, उनको भी जाना चाहिए था.''- हिमराज राम, प्रदेश प्रवक्ता जदयू

मटन पार्टी के दौरान भगदड़: बता दें कि ललन सिंह ने रविवार को कार्यकर्ताओं के सम्मान में मुंगेर में मटन पार्टी का आयोजन किया था. मुंगेर के पोलो ग्राउंड में पार्टी थी. यहां मटन चावल की दावत खाने रे लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी दौरान यहां भगदड़ मच गई जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों को लाठियां चलानी पड़ी.

बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के सम्मान में मटन पार्टी का आयोजन किया. इसको लेकर बीजेपी जदयू और ललन सिंह पर हमलावर है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि जदयू अनोखी पार्टी है जो शराबबंदी वाले बिहार में लोगों को मटन और शराब की पार्टी दे रही है. वहीं इसपर जदयू ने भी पलटवार करते हुए बीजेपी को करारा जवाब दिया है.

पढ़ें- JDU Mutton Party : ललन के कार्यकर्ता सम्मान भोज में आये थे मटन चावल खाने, खानी पड़ी लाठी, देखें VIDEO

सम्राट चौधरी का ललन सिंह की मटन पार्टी पर हमला: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि जदयू अकेली ऐसी पार्टी होगी जिसके नेता मीट भात भोज और शराब लोगों को दे रहे हैं जिससे वोट मिल सके. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के आरोप पर जदयू की तरफ से भी जवाब दिया गया है. जदयू प्रवक्ता हिमराज राम ने कहा कि महागठबंधन की बैठक थी. बैठक में काफी अधिक संख्या में लोग पहुंच गए. महागठबंधन के प्रति लोगों का आकर्षण दिख रहा है. जब बैठक होगी तो खाने-पीने का इंतजाम तो होगा ही.

"नीतीश बाबू की पार्टी में यदि शराब बंटता हो, मटन बंटता हो, मटन और चावल की व्यवस्था हो, तो लोकतंत्र के लिए इससे बड़ी शर्मसार करने वाली घटना और क्या हो सकती है. आजतक किसी पार्टी ने सार्वजनिक तौर पर इस तरह से मटन, चावल और शराब की व्यवस्था नहीं की होगी. जनता दल यूनाइटेड अनोखी पार्टी है, जिसने सार्वजनिक तौर पर खुले मंच से नीतीश के नेतृत्व में मटन और शराब की व्यवस्था वोट के लिए की गई. पार्टी नीचले स्तर पर जा चुकी है."- सम्राट चौधरी, बिहार बीजेपी अध्यक्ष

''पीने का मतलब शराब नहीं बिहार में तो शराबबंदी है. हम लोग तो लगातार शराबबंदी को लेकर मुहिम चला रहे हैं लेकिन भाजपा के लोगों के पेट में दर्द हो रहा है कि उन्हें मीट भात नहीं मिला पाया, उनको भी जाना चाहिए था.''- हिमराज राम, प्रदेश प्रवक्ता जदयू

मटन पार्टी के दौरान भगदड़: बता दें कि ललन सिंह ने रविवार को कार्यकर्ताओं के सम्मान में मुंगेर में मटन पार्टी का आयोजन किया था. मुंगेर के पोलो ग्राउंड में पार्टी थी. यहां मटन चावल की दावत खाने रे लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी दौरान यहां भगदड़ मच गई जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों को लाठियां चलानी पड़ी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.