पटना: बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी (Leader Of Opposition Samrat Choudhary) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बिहार में नियुक्ति घोटाला कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि आज पंचायती राज विभाग में पंचायत सचिव को जो नियुक्ति पत्र दी गई है. उनकी बहाली जुलाई महीने में ही हो चुकी थी. बिहार में लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. जिन लोगों को नौकरी दे दी गई है. उसको बुला-बुलाकर फिर से नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है. बिहार में युवाओं को ठगने का काम उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बोले बीजेपी नेता सम्राट चौधरी - 'सुशासन बाबू को अब जनता ने नकार दिया..'
'इसका हमारे पास प्रमाण है. पंचायती राज विभाग में पंचायत सचिव को पहले ही नियुक्त कर दिया गया था और आज नियुक्ति पत्र दिया गया है. जितनी भी नियुक्ति पत्र अभी तक बांटे गए हैं. सभी लोगों की बहाली उसी समय में हो गई थी. जब भारतीय जनता पार्टी सरकार में नीतीश कुमार के साथ थी. जब भाजपा नीतीश कुमार के साथ थी तो सभी विभाग में मिलाजुलाकार 11000 लोगों का चयन हुआ था. उसमें से अभी तक 3500 लोगों को ये लोग नियुक्ति पत्र बांट पाए हैं. और कई विभाग में जो नियोजन हो गया था, अब फिर से इसे दोहराया जा रहा है.' - सम्राट चौधरी, बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता
सम्राट चौधरी ने बिहार सरकार पर साधा निशाना : विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार नियुक्ति घोटाला कर रही है और जनता देख रही है, कि ये सब क्या हो रहा है. तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है, मैं उन्हे शुभकामना देता हूं. लेकिन कहना है कि आज जन्मदिन के दिन भी तेजस्वी यादव युवाओं से झूठ बोले हैं. और उनको भ्रम में डालने का काम किए हैं. ये कहां तक उचित है, युवाओं को ठगने से काम नहीं चलेगा. युवा जान रहे हैं कि सरकार क्या-क्या कर रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार युवाओं को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन राज्य की जनता बात सब समझ रही है.
सम्राट चौधरी ने CM नीतीश कुमार पर साधा निशाना : उन्होंने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी बिहार में नीतीश कुमार के साथ थी तो सभी विभागों में नियुक्तियां निकाली गई थी. और लगभग भर्तीयां हो चुकी थी. आजकल उसीमें से धीरे-धीरे कुछ विभागों में और नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं. और लोगों के बीच यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि यह नौकरी जो है, हमने दिया है. लेकिन लोग जान रहे हैं, कि जब से ये नई सरकार बनाए हैं. तो कितना बहाली निकले हैं?. और कितना चयन प्रक्रिया हुआ है?. स्थिति यह है कि वर्तमान में जो नई सरकार है, वह उन लोगों को भी नियुक्ति पत्र अभी तक नहीं दे पाई है. जिसका चयन भारतीय जनता पार्टी के समय में हुआ था.
सम्राट चौधरी ने डीप्टी सीएम तेजस्वी पर भी कसा तंज : सम्राट चौधरी ने कहा कि आज एक कार्यक्रम के दौरान जिस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को गले लगाया है, इस पर भी तंज कसा. और कहा कि कभी हमने चाचा भतीजे को इस तरह गला मिलते नहीं देखा है. तेजस्वी जी का जन्मदिन था, उन्होंने भी प्रणाम किया. उसके बाद जो स्थिति देखने को मिली है, उससे स्पष्ट है कि दाल में कहीं न कहीं काला है. चाचा, भतीजा को जोर से पकड़ना चाह रहे हैं, लग रहा है कि भतीजा भागना चाह रहा है. ऐसा ही दृश्य आज एक कार्यक्रम में देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन नहीं, ठग बंधन है. और एक-दूसरे को ठगने की साजिश जारी है. बहुत जल्द ही यह गठबंधन टूट जाएगा.