ETV Bharat / state

'नीतीश की बात दूध-भात.. उनको बुला कौन रहा है?' BJP के साथ नहीं जाने के CM के बयान पर सम्राट चौधरी का पलटवार

पहले बीजेपी से प्रेम फिर साथ जाने से इंकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने पलटवार करते हुए कहा कि उनको बीजेपी में बुला कौन रहा है? उन्होंने कहा कि सीएम कब किसको दुश्मन बनाएंगे और किसको दोस्त बनाएंगे, कोई नहीं जानता. इसलिए उनको किसी बयान का कोई महत्व नहीं है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 21, 2023, 2:37 PM IST

नीतीश कुमार के बयान पर बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मोतिहारी में दिए अपने उस बयान से पलट गए हैं, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इज्जत करने और बीजेपी से आजीवन दोस्ती की बात कही थी. आज उन्होंने पटना में कहा कि मीडिया ने उनके बयान का गलत मतलब निकाला. वह किसी भी सूरत में बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. अब उनके इस बयान पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उनको किसी ने न्यौता दिया है, जो वह बीजेपी के साथ जाने से इंकार की बात कर रहे हैं. सीएम बीमार चल रहे हैं, उनको आराम की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar : 'बीजेपी से दोस्ती बिलकुल नहीं'.. नीतीश कुमार ने मीडिया पर फोड़ा ठीकरा, कहा- 'हम क्यों जाएंगे उधर'

नीतीश कुमार को बुला कौन रहा है?: बीजेपी में नहीं जाने के नीतीश कुमार के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोई उनको न्यौता नहीं दे रहा है. उनको बुला कौन रहा है? सम्राट चौधरी ने कहा कि दोनों बार नीतीश कुमार ही बीजेपी को छोड़कर भागे थे. 2013 में प्रधानमंत्री बनने के लिए भागे थे, 2022 में भी वह खुद भागे हैं, बीजेपी ने उनको नहीं भगाया था.

"नीतीश जी को आराम करना चाहिए, मैं फिर आग्रह करता हूं. नीतीश जी बीमार चल रहे हैं, मेरा मानना है. कब क्या बोलेंगे, ये कोई नहीं जानता है. कब किसको दुश्मन बनाएंगे, किसको दोस्त बनाएंगे. वो इतना डर क्यों जाते हैं. इसलिए मैंने बोला कि अब नीतीश कुमार कुछ भी बोलें तो वह दूध-बात होगा, क्योंकि अब उनकी बात का कोई महत्व नहीं होगा"- सम्राट चौधरी, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी मोदी सरकार की देन: वहीं मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश के दावे पर सम्राट चौधरी ने कहा कि उस बनवाने में पूरा का पूरा योगदान मोदी सरकार का रहा है. नीतीश कुमार की उसमें कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सिर्फ जमीन उपलब्ध कराई थी. सारा पैसा केंद्र की मोदी सरकार ने दिया, जबकि कांग्रेस की मनमोहन सरकार ने एक पैसा नहीं दिया था.

बीजेपी प्रवक्ता ने ललन सिंह पर साधा निशाना: उधर बीजेपी प्रवक्ता राम सागर सिंह ने जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि ललन सिंह को याद रखना चाहिए कि 2014 में नमो का साथ नहीं था तो कितने लाख से चुनाव हारे थे और 2019 में नमो जाप के कारण ही वह लोकसभा सांसद बन पाए थे. नमो ट्रेन से आपको इतनी परेशानी हो रही है तो अब इसकी आदत आपको डालनी होगी, क्योंकि अब पूरी दुनिया नमो जाप कर रही है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी किसी को धोखा नहीं देती. नीतीश कुमार और आपकी आदत है पीठ में छुड़ा घोंपने की.

क्या बोले हैं नीतीश कुमार?: दरअसल आज पटना में नीतीश कुमार ने मोतिहारी में दिए अपने बयान पर सफाई देते हुए स्पष्ट किया कि वह बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि मैंने महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह के दौरान बिहार के विकास को लेकर जिक्र किया था, उसका पार्टी या राजनीति से कोई मतलब नहीं था. सीएम ने ये भी कहा कि मैंने बाद में देखा कि बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि उनको हम साथ नहीं लाएंगे. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या मैंने उनसे परमिशन मांगी है?

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: 'जब तक जिंदा हैं.. आपसे दोस्ती रहेगी'.. नीतीश कुमार ने की पीएम मोदी की तारीफ, कांग्रेस को कोसा

नीतीश कुमार के बयान पर बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मोतिहारी में दिए अपने उस बयान से पलट गए हैं, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इज्जत करने और बीजेपी से आजीवन दोस्ती की बात कही थी. आज उन्होंने पटना में कहा कि मीडिया ने उनके बयान का गलत मतलब निकाला. वह किसी भी सूरत में बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. अब उनके इस बयान पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उनको किसी ने न्यौता दिया है, जो वह बीजेपी के साथ जाने से इंकार की बात कर रहे हैं. सीएम बीमार चल रहे हैं, उनको आराम की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar : 'बीजेपी से दोस्ती बिलकुल नहीं'.. नीतीश कुमार ने मीडिया पर फोड़ा ठीकरा, कहा- 'हम क्यों जाएंगे उधर'

नीतीश कुमार को बुला कौन रहा है?: बीजेपी में नहीं जाने के नीतीश कुमार के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोई उनको न्यौता नहीं दे रहा है. उनको बुला कौन रहा है? सम्राट चौधरी ने कहा कि दोनों बार नीतीश कुमार ही बीजेपी को छोड़कर भागे थे. 2013 में प्रधानमंत्री बनने के लिए भागे थे, 2022 में भी वह खुद भागे हैं, बीजेपी ने उनको नहीं भगाया था.

"नीतीश जी को आराम करना चाहिए, मैं फिर आग्रह करता हूं. नीतीश जी बीमार चल रहे हैं, मेरा मानना है. कब क्या बोलेंगे, ये कोई नहीं जानता है. कब किसको दुश्मन बनाएंगे, किसको दोस्त बनाएंगे. वो इतना डर क्यों जाते हैं. इसलिए मैंने बोला कि अब नीतीश कुमार कुछ भी बोलें तो वह दूध-बात होगा, क्योंकि अब उनकी बात का कोई महत्व नहीं होगा"- सम्राट चौधरी, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी मोदी सरकार की देन: वहीं मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश के दावे पर सम्राट चौधरी ने कहा कि उस बनवाने में पूरा का पूरा योगदान मोदी सरकार का रहा है. नीतीश कुमार की उसमें कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सिर्फ जमीन उपलब्ध कराई थी. सारा पैसा केंद्र की मोदी सरकार ने दिया, जबकि कांग्रेस की मनमोहन सरकार ने एक पैसा नहीं दिया था.

बीजेपी प्रवक्ता ने ललन सिंह पर साधा निशाना: उधर बीजेपी प्रवक्ता राम सागर सिंह ने जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि ललन सिंह को याद रखना चाहिए कि 2014 में नमो का साथ नहीं था तो कितने लाख से चुनाव हारे थे और 2019 में नमो जाप के कारण ही वह लोकसभा सांसद बन पाए थे. नमो ट्रेन से आपको इतनी परेशानी हो रही है तो अब इसकी आदत आपको डालनी होगी, क्योंकि अब पूरी दुनिया नमो जाप कर रही है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी किसी को धोखा नहीं देती. नीतीश कुमार और आपकी आदत है पीठ में छुड़ा घोंपने की.

क्या बोले हैं नीतीश कुमार?: दरअसल आज पटना में नीतीश कुमार ने मोतिहारी में दिए अपने बयान पर सफाई देते हुए स्पष्ट किया कि वह बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि मैंने महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह के दौरान बिहार के विकास को लेकर जिक्र किया था, उसका पार्टी या राजनीति से कोई मतलब नहीं था. सीएम ने ये भी कहा कि मैंने बाद में देखा कि बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि उनको हम साथ नहीं लाएंगे. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या मैंने उनसे परमिशन मांगी है?

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: 'जब तक जिंदा हैं.. आपसे दोस्ती रहेगी'.. नीतीश कुमार ने की पीएम मोदी की तारीफ, कांग्रेस को कोसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.