पटनाः बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी आज बुधवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह को राष्ट्रीय जनता दल ने जो नोटिस जारी किया है, उससे कुछ होने वाला नहीं है. सम्राट ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्ष 2013 से लगातार अपनी सरकार बचाने के चक्कर (Nitish is trying to save government) में लगे हैं. अभी भी वह सरकार बचाने के चक्कर ही में लगे हुए हैं.
इसे भी पढ़ेंः BJP On Sudhakar Singh: 'सवर्ण पर कार्रवाई और यादव को दवाई', BJP को रास नहीं आई सुधाकर सिंह पर कार्रवाई
नीतीश पूरी तरह लाचार: सम्राट चौधरी ने कहा, किसी पर कहीं भी कोई कार्रवाई राष्ट्रीय जनता दल नहीं कर रहा है. यह बात आप लोग कान खोल कर सुन लीजिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से लाचार हो चुके हैं. क्योंकि उनकी बात महागठबंधन के घटक दल सुन ही नहीं रहे हैं. कुर्सी बचाने के चक्कर में लगे हुए हैं. यही काम वो पिछले 8 सालों से करते आ रहे हैं. इस बार भी शिक्षा मंत्री के बयान के बाद जो हालात बना है नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में ही लगे हुए हैं.
इसे भी पढ़ेंः Ramcharitmanas Controversy: जदयू के दबाव के आगे नहीं झुकी राजद , महा संकट में महागठबंधन..
कुर्सी से अलग होने वाले नहीं: सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ऐसे मुख्यमंत्री हो गए हैं जिन्हें कहीं कुछ याद ही नहीं रहता. कल क्या वह बोले थे, आज क्या बोलेंगे. कल क्या किए थे फिर आगे क्या करेंगे इतना भी उन्हें याद नहीं रहता. आप खुद समझ लीजिए वह कैसे मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ और सिर्फ दिखावे के लिए लोगों के सामने कुछ बोल देते हैं, लेकिन सच्चाई यही है कि कुर्सी से चिपक के रहने की उनकी आदत है. भले ही उनके साथ कुछ भी हो, उनकी पार्टी के साथ कुछ भी हो वह कुर्सी से अलग होने वाले नहीं हैं.