पटना: बिहार की राजधानी पटना में सूबे के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने (Industries Minister Sameer Mahaseth) केंद्र सरकार पर बिहार में आद्यौगिक विकास के प्रति उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यहां एक भी स्पेशल इकाॅनोमिक जोन (SEZ) नहीं है. इसके पीछे केंद्र सरकार का उदासीन रवैया जिम्मेवार है. यहां से 40 एमपी हैं, लेकिन किसी ने यहां स्पेशल इकाॅनोमिक जोन की बात नहीं रखी. वहीं बिहार सरकार उद्यमीता विकास को लेकर हर जिले में योजना चला रही है और लोगों को प्रोत्साहन दे रही है.
ये भी पढ़ेंः कैमूर में खादी मेला का शुभारंभ, बोले उद्योग मंत्री- खादी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती
जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद रखी अपनी बातः मंगलवार को राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित जन सुनवाई के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए समीर कुमार महासेठ ने अपनी बातें रखी. समीर कुमार महासेठ ने कहा कि बिहार में स्पेशल इकनॉमिक जोन बनाने की मांग के बावजूद भी कार्य नहीं हो रहा है. बिहार में उद्योग लगाने को लेकर पीएम मोदी से उम्मीदें हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव में बिहार की जनता भी इन सांसद से सवाल पूछेगी.
"यहां एक भी स्पेशल इकाॅनोमिक जोन (SEZ) नहीं है. इसके पीछे केंद्र सरकार का उदासीन रवैया जिम्मेवार है. यहां से 40 एमपी हैं, लेकिन किसी ने यहां स्पेशल इकाॅनोमिक जोन की बात नहीं रखी. बिहार में स्पेशल इकनॉमिक जोन बनाने की मांग के बावजूद भी कार्य नहीं हो रहा है. बिहार में उद्योग लगाने को लेकर पीएम मोदी से उम्मीदें हैं" - समीर महासेठ, उद्योग मंत्री, बिहार
बिहार में उद्योगों को प्रोत्साहन की जरूरतः समीर महासेठ ने पीएम मोदी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के पीएम हैं. हालंकि उद्योग के मामले पर उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार को प्रपोजल भेजने के बाद भी अभी तक जवाब नहीं मिला है. उनका यह भी कहना था कि बिहार के मिथिला में माखना, पेंटिंग, भागलपुर का सिल्क, मुजफ्फरपुर में लीची, हाजीपुर के केले सहित सभी जिलों में कुछ न कुछ प्रमुख उत्पाद हैं. इसको प्राथमिकता देने कि जरूरत है.
बिहार सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ रही: उन्होंने यह भी कहा कि बिहार सरकार युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार दे रही है. युवाओं को स्वरोजगार और उद्यमी विकास के तहत 10 लाख का ऋण दे रही है, ताकि हर परिवार के लोग रोजगार से जुड़ सके. हालांकि उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार केवल झूठ बोल रही है. पीएम मोदी अगर चाहे तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल सकता है.