पटनाः भोजपुरी के देसी स्टार कहे जाने वाले समर सिंह (bhojpuri actor Samar Singh) का एक गाना ‘भतार ओठलाली पs जियता इन दिनों यूट्यूब पर खूब हंगामा मचा रहा है. इस गाने ने 50 मिलियन क्लब में अपनी जगह बना ली है. जिसे अब तक 51 मिलियन से ज्यादा लोग (Samar Singh song viral on YouTube) देख चुके हैं. जबकि गाने को अब तक 2 लाख 78 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. 6 महीने पहले इस गाने को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. यह वीडियो सॉन्ग इंटरनेट पर रिलीज होते ही छा गया था और अभी तक वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः 'हम बेलत रही तू फुलावत रहा', गाने में पत्नी संग रोटी बनाते नजर आए समर सिंह
गाने को दर्शक खूब कर रहे पसंद ः समर सिंह का यह गाना मस्ती भरा रोमांटिक भोजपुरी गाना है, जिसमें वो भोजपुरी की हॉट स्टार पल्लवी सिंह के साथ नजर आ रहे हैं. पल्लवी सिंह इस गाने में समर सिंह की भउजी का रोल अदा कर रही हैं. जिसमें वो अपने पति से काफी परेशान हैं और गर्मी में हवा के लिए हाथ के पंखे से झल रही हैं, इस पर समर सिंह उनसे पूछ रहे हैं कि 'गर्मी में बेनिया डोलावा तड़ा, काहे ना कूलर लगवावातड़'. इस पर उनकी भउजी बनी पल्लवी कहती हैं कि बड़ा दिक्कत है, 'देवरवा रोज ताड़ी पियाता, भतार ओठलाली पs जियता, इस पर समर सिंह पल्लवी से कहते हैं कि भउजी तू कहां फंस गईलू. इस गाने में समर सिंह और पल्लवी के अभिनय को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
.
समर के साथ नेहा राज ने दी आवाजः समर सिंह, नेहा राज और पल्लवी सिंह के इस रोमांटिक भोजपुरी गाने को यूट्यूब पर अब तक 51 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. समर सिंह ने अपनी गायिकी और बेहतरीन अभिनय के दमपर भोजपुरी दर्शकों का खूब प्यार पाया है. उनके गाने हर विधा के होते हैं. इस गाने के वीडियो को गोल्ड जयसवाल ने डायरेक्ट किया है और इसको बॉबी जैक्सन ने कोरियोग्राफ किया है. इस वीडियो के निर्माता राजकुमार सिंह हैं. आपको बता दें कि समर सिंह के कई गाने यूट्यूब पर वायरल हुए हैं. दर्शक समर के गाने पर खूब प्यार लुटाते हैं.