पटना: कोरोना संकट और बढ़ती महंगाई का असर त्योहार पर देखने को नहीं मिला. धनतेरस के मौके पर राजधानी पटनावासियों ने जमकर खरीदारी की. इस दौरान खरीदारी के क्षेत्र में कई रिकार्ड भी बने. एक ओर जहां एक करोड़ 38 लाख की कार खरीदी गई तो दूसरी तरफ 25 लाख तक के हारों के शौकीन (Sale of vehicles and gold on Dhanteras) भी देखे गए.
ये भी पढ़ें: पटना में धनतेरस पर झाड़ू और बर्तन की बंपर खरीदी, अब तक 13 करोड़ का व्यापार
धनतेरस पर वाहनों और गोल्ड की बिक्री: राजधानी पटना वासी कार के लिए बेकरार दिखे. ज्यादातर कारें 6 महीने की वेटिंग में चल रही थीं. कार के शोरूम में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. शोरूम मालिक को डिलीवरी देने में पसीने छूट रहे थे. हर व्यक्ति कल की तारीख में ही डिलीवरी चाहता था. महंगी कार लेने वालों की कमी नहीं थी. इसके अलावा बाइक खरीदने वाले भी उत्साहित दिखे और 22 लाख की कीमत वाली बाइक के दो खरीददार पटना में दिखे.
बीएमडब्ल्यू की X5 एसयूवी के दो ग्राहक पटना में मिले हैं. गाड़ी की कीमत एक करोड़ 1600000 रुपए है. इसके अलावा जीटी मॉडल की कार भी बेची गई है, जिसकी कीमत 8800000 रुपए है. धनतेरस के दिन कुल मिलाकर 2250 से अधिक कारों की डिलीवरी की गई.
"बिहार में लोगों के जीवन स्तर में सुधार आया है. महामारी के बाद लोग बाग त्यौहार को लेकर उत्साहित दिखे और जमकर खरीदारी भी की. खरीदारी से जहां ऑटोमोबाइल और ज्वेलरी सेक्टर को ऊर्जा मिलेगी, वहीं बाजार भी मजबूत होगा"- कमाल नोपानी, उद्योग जगत