ETV Bharat / state

मगध विश्वविद्यालय और JP यूनिवर्सिटी के VC के वेतन पर लगी रोक, परीक्षा फल के प्रकाशन में देरी पर शिक्षा विभाग का एक्शन - Bihar Education Department Order

Bihar Education Department Order: परीक्षा परिणाम प्रकाशित होने में देरी के कारण मगध विश्वविद्यालय और जेपी विश्वविद्यालय के कुलपतियों के वेतन पर रोक लगा दी गई है. शिक्षा विभाग की तरफ से पत्र जारी कर कुलपति सहित अन्य पदाधिकारियों के भी वेतन पर रोक लगा दी गई है. पढ़ें पूरी खबर.

के के पाठक का नया फरमान
के के पाठक का नया फरमान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 29, 2023, 2:14 PM IST

पटना: बिहार की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए केके पाठक पूरी तरह से एक्शन मोड में है. स्कूली शिक्षा में सुधार को लेकर के आए दिन तमाम निर्देश जारी किए जा रहे हैं. वहीं कॉलेज शिक्षा में भी सुधार को लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर मगध विश्वविद्यालय और जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी है.

शिक्षा विभाग ने कॉलेज के पदाधिकारियों का किया वेतन बंद
परिक्षा परिणाम जारी करने में देरी होने पर पदाधिकारियों के वेतन पर लगी रोक

परीक्षा फल में देरी होने पर रुका वेतन: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचीव के के पाठक की तरफ से वेतन रोक को लेकर पत्र जारी किया गया है. जिसमें मगध विश्वविद्यालय और जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रतिकूलपति, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, वित्त पदाधिकारी और वित्त परामर्श का वेतन बंद कर दिया है. शिक्षा विभाग ने यह कार्रवाई परीक्षा फल के प्रकाशन में विलंब होने पर की है.

शिक्षा विभाग के पत्र में क्या है?: शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा निदेशालय के सचिव वैद्यनाथ यादव की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि विलंबित परीक्षाओं के परीक्षा फल के प्रकाशन होने तक कुलपति, प्रति कुलपति सहित तमाम पदाधिकारी का वेतन स्थगित रहेगा. यह पत्र दोनों विश्वविद्यालय के कुलसचिवों को लिखा गया है. विभाग ने कहा है कि विलंबित परीक्षा फल से विद्यार्थियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

के के पाठक ने की थी परीक्षा की समीक्षा: बताते चलें कि मंगलवार को दोनों विश्वविद्यालयों की परीक्षा और परीक्षाफल प्रकाशन की समीक्षा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने की थी और उसके बाद विभाग की ओर से यह पत्र जारी किया गया है. शिक्षा विभाग के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों विश्वविद्यालयों के इस फैसले से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव नाराज हैं.

2024 तक परीक्षा परिणाम देने की योजना: जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा में स्नातक तृतीय वर्ष 2020-23 का परीक्षा फल जनवरी 2024 में और पीजी फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2020-22 का मार्च 2024 में प्रकाशित करने की योजना बनाई गई है. वहीं बोधगया मगध विश्वविद्यालय में स्नातक तृतीय वर्ष 2020-23 और पीजी थर्ड सेमेस्टर का परीक्षाफल जनवरी 2024 और 2019-21 बैच के पीजी फोर्थ सेमेस्टर का परीक्षा फल जनवरी 2024 में प्रकाशित करने की योजना बनाई गई है. लेकिन केके पाठक चाहते हैं कि लंबित रिजल्ट का प्रकाशन इसी वर्ष के अंत तक कर दिया जाए.

पढ़ें: IAS KK Pathak और शिक्षा मंत्री के बीच बढ़ी तनातनी, चंद्रशेखर के पत्र पर BJP ने कसा तंज

पटना: बिहार की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए केके पाठक पूरी तरह से एक्शन मोड में है. स्कूली शिक्षा में सुधार को लेकर के आए दिन तमाम निर्देश जारी किए जा रहे हैं. वहीं कॉलेज शिक्षा में भी सुधार को लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर मगध विश्वविद्यालय और जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी है.

शिक्षा विभाग ने कॉलेज के पदाधिकारियों का किया वेतन बंद
परिक्षा परिणाम जारी करने में देरी होने पर पदाधिकारियों के वेतन पर लगी रोक

परीक्षा फल में देरी होने पर रुका वेतन: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचीव के के पाठक की तरफ से वेतन रोक को लेकर पत्र जारी किया गया है. जिसमें मगध विश्वविद्यालय और जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रतिकूलपति, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, वित्त पदाधिकारी और वित्त परामर्श का वेतन बंद कर दिया है. शिक्षा विभाग ने यह कार्रवाई परीक्षा फल के प्रकाशन में विलंब होने पर की है.

शिक्षा विभाग के पत्र में क्या है?: शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा निदेशालय के सचिव वैद्यनाथ यादव की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि विलंबित परीक्षाओं के परीक्षा फल के प्रकाशन होने तक कुलपति, प्रति कुलपति सहित तमाम पदाधिकारी का वेतन स्थगित रहेगा. यह पत्र दोनों विश्वविद्यालय के कुलसचिवों को लिखा गया है. विभाग ने कहा है कि विलंबित परीक्षा फल से विद्यार्थियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

के के पाठक ने की थी परीक्षा की समीक्षा: बताते चलें कि मंगलवार को दोनों विश्वविद्यालयों की परीक्षा और परीक्षाफल प्रकाशन की समीक्षा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने की थी और उसके बाद विभाग की ओर से यह पत्र जारी किया गया है. शिक्षा विभाग के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों विश्वविद्यालयों के इस फैसले से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव नाराज हैं.

2024 तक परीक्षा परिणाम देने की योजना: जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा में स्नातक तृतीय वर्ष 2020-23 का परीक्षा फल जनवरी 2024 में और पीजी फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2020-22 का मार्च 2024 में प्रकाशित करने की योजना बनाई गई है. वहीं बोधगया मगध विश्वविद्यालय में स्नातक तृतीय वर्ष 2020-23 और पीजी थर्ड सेमेस्टर का परीक्षाफल जनवरी 2024 और 2019-21 बैच के पीजी फोर्थ सेमेस्टर का परीक्षा फल जनवरी 2024 में प्रकाशित करने की योजना बनाई गई है. लेकिन केके पाठक चाहते हैं कि लंबित रिजल्ट का प्रकाशन इसी वर्ष के अंत तक कर दिया जाए.

पढ़ें: IAS KK Pathak और शिक्षा मंत्री के बीच बढ़ी तनातनी, चंद्रशेखर के पत्र पर BJP ने कसा तंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.