पटना: बालिका गृह कांड मामले में दोषी ब्रजेश ठाकुर समेत 19 दोषियों को मंगलवार को सजा सुनाई जा सकती है. दिल्ली के साकेत विशेष पॉक्सो कोर्ट में उनके खिलाफ सजा सुनाई जाएगी. आज दोपहर ढाई बजे का समय रखा गया है.
बता दें कि बालिका गृह कांड मामले में विशेष पॉक्सो कोर्ट ने दोषियों के खिलाफ सजा सुनाने के लिए फैसला सुरक्षित रखा था. इस मामले में विशेष कोर्ट ने सुनवाई पूरी करते हुए 20 जनवरी को ही 19 आरोपियों को दोषी करार दिया था. दोषी करार देने के बाद कई बार सजा की तारीख मुकर्रर की गई थी, लेकिन सजा नहीं दी जा सकी, लेकिन इस बार लगता है कि आज बालिका गृह कांड के दोषियों को सजा सुना दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर आश्रय गृह मामला : ब्रजेश ठाकुर सहित 19 आरोपी दोषी करार
इनकी सजा पर होगा फैसला
बालिका गृह कांड में ब्रजेश ठाकुर, रवि रौशन, विकास कुमार, दिलीप कुमार, विजय तिवारी, गुड्डू पटेल, कृष्णा राम, रामानुज ठाकुर उर्फ मामू, रामाशंकर सिंह उर्फ मास्टर, अश्विनी, साइस्ता परवीन उर्फ मधु, इंदू कुमारी, मीनू देवी, मंजू देवी, चंदा देवी, नेहा कुमारी, हेमा मसीह, किरण कुमारी और रोजी रानी के दोष सिद्ध होने के कारण उनके सजा पर फैसला सुनाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में सुनवाई टली , अब 4 फरवरी को सुनाई जाएगी सजा
संचालक सहित कई पर केस दर्ज
बता दें कि, मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में लगभग 40 नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इस शेल्टर होम का संचालक ब्रजेश ठाकुर सहित 19 लोगों पर केस दर्ज किया गया था. मामला तूल पकड़ता देख सुप्रीम कोर्ट ने इस केस को बिहार से दिल्ली ट्रांसफर कर दिया था.