पटना: बिहार विधान परिषद के 2 सीटों के लिए उपचुनाव होने वाले हैं. उपचुनाव में भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को जहां उम्मीदवार बनाया है. वहीं दूसरी सीट पर भाजपा, मुकेश सहनी को भेजना चाहती है. लेकिन मुकेश सहनी ने उपचुनाव में भाग लेने से मना कर दिया है.
मुकेश ने ठुकराया बीजेपी का ऑफर
बीजेपी के ऑफर को विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने ठुकरा दिया है. दरअसल बिहार में जिन दो सीटों के लिए उपचुनाव होना है, उनमें से एक बीजेपी के खाते में गई है, जबकि दूसरे पर बिहार सरकार में मंत्री और वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के विधान परिषद में जाने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब मुकेश सहनी ने उपचुनाव के लिए नॉमिनेशन नहीं करने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें- रूपेश सिंह हत्याकांड: आज पीड़ित परिवार से मिलेंगे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
राष्ट्रीय प्रवक्ता का बयान
वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव मिश्र ने कहा है कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी उपचुनाव से विधान परिषद नहीं जाएंगे. मुकेश साहनी पूर्णकालिक विधान परिषद चुनाव या नामांकन में हिस्सा लेंगे. बीजेपी का प्रस्ताव उन्हें मंजूर नहीं है.
2 सीटों पर होंगे उपचुनाव
आपको बता दे कि विधान परिषद के 2 सीट खाली हुए हैं. विनोद नारायण झा जहां विधायक बने हैं. वहीं सुशील मोदी राज्यसभा भेजे गए हैं. विनोद नारायण झा का कार्यकाल 2022 में खत्म होने वाला था, और सुशील मोदी का कार्यकाल 2024 तक था. गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद की 2 सीटों के लिए 28 जनवरी को उपचुनाव होगा.