पटना: देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू किया गया है. लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रखने और सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन रखने के लिए पुलिस को तरह-तरह के हथकंडे अपनाने पड़ रहे हैं.
इस बीच, राजधानी पटना के समन पुरा इलाके में रहने वाली सबा-फराह (जन्म से सिर जुड़े) ने देशवासियों से अपील की है- सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात मानें. लॉकडाउन का पालन करें, स्वस्थ रहें और घर से न निकलें.
पीएम मोदी की अपील
बता दें कि पीएम मोदी ने लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील की है. उन्होंने कोरोना जैसे जानलेवा वायरस से लड़ने के लिए लोगों से घरों में रहने की अपील की है. पीएम ने कहा कि इस लड़ाई में कोई भी अकेला नहीं है बल्कि उसके साथ देश की 130 करोड़ जनता साथ है. हमारे उत्साह, हमारी स्पिरिट से बढ़कर दुनिया में कोई फोर्स नहीं होता है. दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है जो हम इस ताकत से हासिल न कर पाएं.
बिहार में कोरोना केस
देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच बिहार से 6 और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है. पॉजिटिव पाए गए लोगों में 2 महिला, 2 पुरुष और 2 किशोर शामिल हैं. कुल 38 पॉजिटिव केस हैं.
देश में 4789 कोरोना वायरस संक्रमित
देश में कोरोना वायरस से अब तक 4789 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही 124 लोगों की मौत हुई है. 353 लोग ठीक हुए हैं और इस समय 4312 मरीजों का इलाज देश भर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
दुनिया में 1,285,261 कोरोना केस
दुनिया के देशों की बात करें तो अब तक 1,285,261 केस सामने आ चुके हैं और 70,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है. कोविड-19 से सबसे ज्यादा 15,877 मौत इटली में हुई हैं.