पटनाः पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है. होली में मात्र दो दिन शेष हैं. ऐसे में दूसरे प्रदेशों से काफी संख्या में यात्री अपने घर लौट रहे हैं. पटना जंक्शन पर सुबह से शाम तक मेले जैसा नजारा रहता है. प्रशासन की ओर से कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है और यात्रियों का कोरोना जांच भी हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः मुंबई से आने वाले सभी यात्रियों की पटना जंक्शन पर थर्मल स्क्रीनिंग
पटना जंक्शन होते हुए जाने वाली लंबी दूरी तय करने वाली एक्सप्रेस ट्रेन हो या कम दूरी वाली पैसेंजर ट्रेन सभी गाड़ियों में भीड़ जा रही है. आम दिनों की तुलना में यात्रियों का दबाव कई गुना बढ़ गया है.
जंक्शन पर आ रहे यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ कोरोना टेस्ट भी किया जा रहा है. इसके अलावा माइकिंग के माध्यम से यात्रियों से कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर पूर्व मध्य रेल सतर्क, सभी स्टेशनों पर की जा रही जांच
रेलवे प्रशासन पूरी तरह से सजग और सतर्क है. होली पर्व को लेकर ट्रेनों में भीड़ भी बढ़ गई है. सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चल रही हैं. लेकिन ट्रेन के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है.