पटना: आगामी 1 फरवरी को बजट पेश होगा. ऐसे में हर वर्ग के लोगों की निगाहें इस बजट पर टिकी हुई हैं. वहीं विपक्ष में भी इस बजट को लेकर काफी उत्सुकता दिखा रहा है. लेकिन बड़े बड़े शहरों के अलावा ग्रामीण इलाकों की बात करें तो वहां भी खासकर युवाओं में बजट को लेकर काफी उम्मीदें दिख रही हैं.
ग्रामीण युवाओं को उम्मीदें
ईटीवी भारत की टीम शनिवार को पटना के ग्रामीण इलाके मसौढ़ी पहुंची. जहां पर छात्रों और नौजवानों से बजट के बारे में बातचीत की गई.
'इस बजट में युवाओं के लिए सरकार को तरजीह देने की जरूरत है. शिक्षा और रोजगार एक अहम सवाल है. कई शिक्षित बेरोजगार आज भी सड़कों पर घूम रहे हैं. सरकार को चाहिए कि जब भी बजट पेश हो शिक्षा और रोजगार में बजट का ज्यादा प्रतिशत खर्च किया जाये.'- शबनम प्रवीण, छात्रा
यह भी पढ़ें- LIVE UPDATE: बिहार में मानव श्रृंखला, बोले पटना DM- नहीं ली गयी है अनुमति
'सरकार को चाहिए कि कोठारी आयोग की सिफारिश के तहत जो रोजगार देने की बात कही गई थी उस आधार पर रोजगार दिया जाए'- सोनू कुमार, छात्र
'प्रधानमंत्री ने कहा था कि हर वर्ष दो लाख रोजगार देंगे तो आज जरूरत है बेरोजगारों को रोजगार देने की'-प्रशांत कुमार,छात्र