पटना: जेडीयू संसदीय बोर्ड (JDU Parliamentary Board) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा लगातार राजद और जदयू के बीच हुए डील की चर्चा कर रहे हैं. आज भी उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar), तेजस्वी यादव को अगला मुख्यमंत्री बनाने की जो बात कर रहे हैं, कहीं ना कहीं उससे जनता दल यूनाइटेड कमजोर हो रहा है. राजद और जदयू के बीच में जो डील हुई है, उसका खुलासा करना चाहिए.
श्रवण कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा पर साधा निशाना : ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुशवाहा जो सवाल कर रहे हैं उसका जवाब हमारे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हो या राष्ट्रीय अध्यक्ष और अब खुद मुख्यमंत्री दे रहे हैं. इसके बावजूद उनकी जो बयानबाजी है, वो कहीं से भी उचित नहीं है.
उपेंद्र कुशवाहा के बयान से JDU में घमासान : गौरतलब है कि उपेंद्र कुशवाहा के इस तरह की बातों को लेकर जनता दल यूनाइटेड के नेता नाराज हैं. और उपेंद्र कुशवाहा पर पार्टी को कमजोर करने की कोशिश करने का आरोप लगा रहे हैं. पार्टी के नेताओं का कहना है कि उपेंद्र कुशवहा साफ-साफ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का विरोध करने में लगे हैं. इसको लेकर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि वो पार्टी में रहकर पार्टी का ही नुकसान कर रहे हैं.
उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर श्रवण कुमार का पलटवार : ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार से जब पूछा गया कि उपेंद्र कुशवाहा अपने कार्यकर्ताओं का बैठक कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि यह जनता दल यूनाइटेड के द्वारा बुलाया गया बैठक नहीं है. अपने मन से जो कर रहे हैं, उसको लेकर हम क्या कहें?. यह कहीं से भी ठीक नहीं है, पहले से पार्टी ज्यादा मजबूत हुई है, जदयू कमजोर नहीं है. ये बात उन्हें पता होना चाहिए.
"अभी इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है" : श्रवण कुमार से जब यह पूछा गया की राष्ट्रीय जनता दल को लेकर तरह-तरह की बात उपेंद्र कुशवाहा कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि जो बात वो कह रहे हैं, पार्टी के द्वारा जवाब भी दिया जा रहा है. अब कुछ बचा ही क्या है?. जो बातें उन्होंने पार्टी को लेकर कही, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने भी जवाब दिया.
"उनकी बातों का हमोग जवाब दे रहे हैं" : उन्होंने आगे कहा कि हम लोग जवाब दे रहे हैं, जो उन्हें करना हैं, वो कर ही रहे हैं. लेकिन हम इतना जरूर कहना चाहेंगे कि उपेंद्र कुशवाहा किस तरह से पार्टी में रहे हैं, वो ये समझ लें. जब उन्हें राज्यसभा भेजा गया तो पार्टी अच्छी थी, विधान परिषद भेजा गया तब पार्टी अच्छी थी. जब उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाया गया उस समय में हमारी पार्टी मजबूत थी और आज पार्टी कमजोर हो गई है. इस तरह का वो जो अभी बयान दे रहे है, उसका कहीं से पार्टी समर्थन नहीं करेगी.
उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को मजबूत करने की मांग : गौरतलब है कि नीतीश कुमार की सख्ती के बावजूद जदयू एमएलसी रामेश्वर महतो (JDU MLC Rameshwar Mahato met Upendra Kushwaha) ने उपेंद्र कुशवाहा से उनके आवास पर बंद कमरे में भेंट की है. दोनों के बीच हुई बातचीत के बाद उपेन्द्र कुशवाहा ने जेडीयू की मजबूती को लेकर सीएम नीतीश कुमार से कई मांगे रखी हैं. उन्होंने कहा है कि पार्टी की मजबूती को लेकर अगर मुख्यमंत्री रात में 12 बजे भी हमें बुलायेंगे, तो हम मिलने जरूर जाएंगे.