पटना: बिहटा के नेउरा थाना के पास शनिवार को चलती डीजल टैंकर ट्रक के इंजन में आग लग गई. घटना बिहटा-शिवाला मुख्य मार्ग के नेउरा थाना के पास की है. डीजल टैंकर में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोग सड़क से हट गए और गाड़ियां रुक गईं. ट्रक ड्राइवर की सूझबूझ से हादसा टल गया.
पटना से बिहटा की ओर जा रही डीजल टैंकर ट्रक के इंजन में नेउरा ओपी थाना के पास अचानक आग लग गई थी. ड्राइवर ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया और ट्रक में रखें फायर सेफ्टी किट से आग पर काबू पाने की कोशिश की. इस दौरान नेउरा थाना की पुलिस को भी आग लगने की सूचना दी गई.
पुलिस ने अग्निशमन दल को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल के कर्मियों ने आग पर काबू पाया. नेउरा के थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि ट्रक में आग लगने के बाद थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित हुआ था. बाद में यातायात सुचारू रूप से चालू कर दिया गया. ट्रक ड्राइवर ने ट्रक ठीक कराने के लिए मैकेनिक बुलाया है. ट्रक थाना के पास खड़ी है.