पटना: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट (CBSE Class 10th Result) जारी होने के बाद से विरोध भी शुरू हो गया है. सीबीएसई बोर्ड के माध्यम से आयोजित 10वीं की परीक्षा में जनरल मार्किंग किए जाने के विरोध में पटना के स्कूलों में छात्रों ने जमकर बवाल काटा है.
इसे भी पढ़ें: CBSE 10th Result: बांका में छात्रों का हंगामा, कहा- स्कूल टीचर से नहीं पढ़ा ट्यूशन तो दिए खराब नंबर
सिटी के गुजरी बाजार स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल (Little Flower School) की छात्राओं और उनके अभिभावकों ने स्कूल के समक्ष जमकर हंगामा किया. इस मौके पर आक्रोशित छात्राओं और उनके अभिभावकों ने सीबीएसई बोर्ड और स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इसके साथ ही उन्होंने तत्काल परीक्षा परिणाम रद्द कर नया रिजल्ट जारी किए जाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: CBSE 10वीं का परिणाम घोषित, बच्चों में खुशी की लहर
स्कूल में हंगामे की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित छात्राओं और उनके परिजनों को शांत कराया. इस मौके पर आक्रोशित छात्राओं का कहना था कि क्लास में 90% से अधिक अंक पाने वाले छात्राओं को जनरल मार्किंग कर 45 से 50% अंक दिया गया है. जिसे लेकर आक्रोशित छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड से पुन: परीक्षा आयोजित किए जाने की मांग की है.