पटनाः यूपी के सिद्धार्थनगर महोत्सव में अंतिम दिन भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह के कार्यक्रम में भीड़ अनियंत्रित हो गई है. जिसके बाद वहां भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. दरअसल पवन सिंह जैसे ही मंच पर गाने पहुंचे, उन्हें देखने के लिए बाहर खड़े लोग अंदर जाने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. जिसके बाद वहां मौजूद लोग उग्र हो गए और हंगामा बरपा हो गया.
ये भी पढ़ेंः Bhojpuri News: भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह का देसी अंदाज देखा क्या? अचानक सड़क किनारे पीने लगे चाय
हंगामे में एक पुलिसकर्मी घायलः बताया जाता है कि भीड़ बढ़ जाने के कारण पुलिस ने प्रवेश पास वालों को भी अंदर जाने से रोक दिया. इससे स्थिति और बिगड़ गई. पंडाल के अंदर नहीं जाने के कारण युवाओं ने हंगामा शुरू कर दिया. गुस्साए लोग बाहर रखी कुर्सियों को तोड़ना लगे. पुलिस उन्हें रोकती रही, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे. इसी बीच किसी ने भीड़ से कुर्सी उठाकर पुलिस पर फेंक दिया. इससे एक पुलिसकर्मी को चोट लग गई. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दी.
वायरल हो रहा लाठीचार्ज का वीडियोः इस बीच किसी ने पुलिस की कार्रवाई का वीडियो बना लिया. पुलिस द्वारा लाठियां भांजते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस एक युवक को पीट रही है. लोगों को दौड़ा भी रही है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि पंडाल में व्यवस्था नियंत्रित थी, जबकि पंडाल के समीप कुछ लोग अराजकता कर रहे थे, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. मामले की जांच की जा रही है.
नियम में बदलाव से बिगड़ी बातः दरअसल यहां हर साल एक पास पर दो लोग अंदर जाते थे. लेकिन इस बार एक पास पर एक आदमी को ही एंट्री मिली. इसी बीच पवन सिंह का कार्यक्रम शुरू होने के बाद बाहर बचे लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. पुलिस ने ज्यादा भीड़ की वजह से पास वालों को भी अंदर जाने से रोक दिया. इससे हंगामा और गहरा हो गया.