पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में अतिक्रमण (Encroachment) हटाने गई टीम को विरोध का सामना करना पड़ा है. इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया. पथराव को दिखते हुए नगर निगम की टीम को पीछे हटना पड़ा. घटना कंकड़बाग के मलाही पकड़ी के पास की है.
ये भी पढ़ें- मसौढ़ी के आदर्श पंचायत भैसवां का हाल देखिये, नारकीय जीवन जीने को विवश ग्रामीण
दरअसल, कंकड़बाग के मलाही पकड़ी के निकट अवैध रूप से झोपड़ी बना कर रहे लोगों के अतिक्रमण पर नगर निगम का डंडा चला है. अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को स्थानीय झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा है. जिससे अतिक्रमणकारी और उग्र हो गए और पुलिस टीम पर पथराव कर दिया.
पथराव को देखते हुए निगम की टीम को पीछे हटना पड़ा. हालात बेकाबू होता देख पुलिस ने अतिक्रमणकारियों पर हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ दिया. वहीं, इस दौरान एक महिला ने बताया कि वह अपनी झोपड़ी में बंधी बकरी को खोलने अपनी झोपड़ी पहुंची थी, इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने उस पर भी जमकर लाठियां बरसाई है. वहीं, इस हंगामे के कारण घंटों यातायात बाधित रहा.
ये भी पढ़ें- DJ की धुन पर हॉस्टल में चल रहा था BIRTHDAY पार्टी, विरोध करने पर जमकर हुई फायरिंग
स्थानीय लोगों ने बताया कि हम लोग यहां कई सालों से झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं और अपना जीवन यापन कर रहे हैं. सरकार द्वारा किसी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं करायी जाती है और समय-समय पर झोपड़ी को तोड़ कर गरीबों को परेशान किया जाता है. स्थानीय महिला ने सरकार से लोगों के रहने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है.