पटना: बीजेपी विधायक के विवादित बोल के बाद विपक्षी दलों ने एक बार फिर से बीजेपी को संप्रदायवादी पार्टी कहने का मौका दे दिया है. बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर के विवादित बोल पर सीपीआई मार्क्सवादी पार्टी के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि आरएसएस देश में संप्रदायवाद का जहर फैलाने वाला संगठन है. बीजेपी के सभी नेता नागपुर के इशारे पर देश को बांटने की राजनीति करते हैं.
विधायक के बोल, बीजेपी की विचारधारा है
उन्होंने कहा कि आरएसएस के इशारे पर ही भाजपा चलती है और कार्य करती है. भाजपा नेता ने जो बयान दिया है वह कोई आश्चर्य की बात नहीं है. यह हम सभी को पता है. भाजपा जाति धर्म और मजहब में लोगों को बांट कर राजनीति करना चाहती है.
भारत सेक्यूलर देश, गंगा जमुनी यहां की पहचान
सीपीआई (एम) नेता ने कहा कि हमारा देश सेकुलर है. यहां सभी जाति धर्म मजहब के लोग हैं. यहां सभी में आपसी प्रेम भाव भी बना हुआ है. गंगा जमुनी तहजीब ही हमारे देश की संस्कृति है. यह हमारे देश की संस्कृति है लेकिन यह आर एस एस को मंजूर नहीं इसलिए भाजपा के जरिए इस तरीके की राजनीति करते हैं. आपको बता दें कि मधुबनी में भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचोल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना यह दुनिया का सबसे बड़ा झूठ है .