पटनाः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने ऑडियो कुंभ (AudioKumbh App) नामक एप का गुरुवार को लोकार्पण किया. इस एप पर राष्ट्रीय महत्व की पुस्तकों का ऑडियो वर्जन अपलोड है, जिसे लोग निशुल्क सुन सकेंगे. यह एप पूरी तरह से आरएसएस के विचारों पर आधारित है. इसका पूरा नाम AudioKumbh-Free Audiobooks & Podcasts है.
इसे भी पढ़ें- कल बिहार आ रहे हैं संघ प्रमुख मोहन भागवत, BJP के साथ पंचायत चुनाव पर मंथन संभव
आरएसएस के विचारों पर आधारित इस एप का मकसद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है. आज के डिजिटल दौर में हर हाथ में स्मार्टफोन है. इसके जरिए संघ के विचार से लोग रूबरू हो पाएंगे, इसका ख्याल रखते हुए एप को बनाया गया है. जिसे लोकार्पित कर दिया गया.
राष्ट्रीय विचारकों द्वारा रचित पुस्तकों एवं उनके उद्बोधनों को संग्रह कर ऑडियो कुंभ एप के माध्यम से एकत्रित उपलब्ध कराने का यह एक माध्यम है. बता दें कि हिंदू और हिंदुत्व विषय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मोहन भागवत ने इस एप का लोकार्पण किया.
संघ प्रमुख मोहन भागवत अपने एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे थे. भागवत के इस दौरे का मकसद बिहार में जमीनी स्तर पर आरएसएस के विस्तार का आंकलन करना था. बता दें कि भागवत पिछली बार 4 दिसंबर, 2020 को मंडल कार्यकारिणी बैठक के लिए बिहार आए थे. उन्होंने पटना एम्स के पास स्थित सेवा सदन भवन की आधारशिला रखने का भी नेतृत्व किया था.
संघ प्रमुख के इस दौरे को पंचायत चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. क्योंकि संघ के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने भाजपा से जुड़े लोगों से भी मुलाकात की. हांलाकि, भागवत ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दिया था. निर्धारित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वे झारखंड के दौरे पर निकल गए हैं.
इसे भी पढ़ें- पटना पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, मीडिया के सवालों का नहीं दिया जवाब