पटना: राजेन्द्र नगर स्टेशन के पर 24 जनवरी को आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा (RRB NTPC Exam) को लेकर हुए हजारों छात्रों ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुलिस पर पथराव करने के आरोप में पुलिस ने 4 अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया था. चारों अभ्यर्थियों ने पटना के पत्रकार नगर थानाध्यक्ष को बताया था कि उन्हें कुछ शिक्षकों ने प्रदर्शन करने के लिए उकसाया था. पत्रकार नगर थाने ने आरआरबी एनटीपीसी मामले में 6 शिक्षकों को नोटिस (Police Sent Notice to six accused Teachers in Patna) भेजा है.
ये भी पढ़ें- RRB NTPC मामले पर बोले सुशील मोदी- छात्रों की मांग मान ली गयी, सियासी दल कर रहे प्रदर्शन, छात्र नहीं
वहीं, इस पूरी घटना को लेकर पटना जिला प्रशासन भी अपनी पैनी निगाह बनाए हुए है. इस मामले को लेकर पटना जिलाधिकारी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि इस मामले में अभ्यर्थियों के द्वारा दिए गए बयान के आधार पर जिन शिक्षकों पर आरोप लगा है, उन्हें अपने ऊपर लगे सभी आरोपों में अपना पक्ष रखना होगा. बुधवार की शाम इसी कड़ी में पटना के पत्रकार नगर थाने में इस मामले में आरोपित फैजल खान उर्फ खान सर, एसके झा सर, नवीन सर, अमरनाथ सर, गगन प्रताप सर और गोपाल वर्मा को नोटिस जारी कर उन्हें अपना पक्ष रखने को कहा गया है.
''24 जनवरी को जो घटना हुई थी राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर उसमें उसके नियंत्रण के क्रम में जो पत्थरबाजी और आगजनी की घटना हुई उसमें जो चार लोग गिरफ्तार किए गए थे उनसे पूछताछ के दौरान ऐसे 6 लोगों का नाम सानमने आया था जो किसी ना किसी कोचिंग संस्थान से जुड़े हुए थे. हम लोगों का स्पष्ट मंतव्य है कि पूरे कोचिंग संस्थान या प्रोफेशन पर हमें कोई शक नहीं है. अगर भड़काने का मामला सही पाया जाता है तो नियमानुसार जो कार्रवाई है वो होगी''- डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह, पटना जिला अधिकारी
''अनुसंधान के अगले क्रम में इन सभी व्यक्तियों के जिनके नाम सामने आए हैं, उनको नोटिस भेजा गया है. उनको अनुसंधान में सहयोग करने के लिए एक निर्धारित स्थल और समय दिया जाएगा. उनको एक अवसर दिया जाएगा कि वो अगर अपने पक्ष में कोई साक्ष्य रखना चाहते हैं तो प्रस्तुत करें, क्योंकि ये सब डिजिटल एविडेंस हैं और इनका पैमाना अलग होता है. हम लोग देखेंगे कि यू ट्यूब चैनल्स और व्हाट्सएप ग्रुप किस किस के क्रिएटेड हैं, जिनसे इनको मोब्लाइज्ड किया गया उनके ग्रुप एडमिन कौन हैं. साक्ष्य पूर्ण रूप से एकत्रित करके अगर साक्ष्य की संतुष्टि होती है तो हम लोग आगे की कार्रवाई करेंगे.''- मानवजीत सिंह ढिल्लो, पटना एसएसपी
गौरतलब है कि 24 जनवरी को आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाकर पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर पहुंचे हजारों छात्रों ने जमकर हंगामा किया था. मौके पर मौजूद पटना जिला अधिकारी और पटना पुलिस की टीम के लाख समझाने के बाद भी छात्र नहीं माने थे और उग्र छात्रों ने अपनी मांगे मनवाने के लिए पुलिस पर पथराव भी किया था. इस घटना के बाद पटना जिला अधिकारी के नेतृत्व में पटना जिले के कोचिंग संस्थान मालिकों के साथ जिलाधिकारी ने बैठक कर शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की थी. इसी मामले को लेकर आरोपित सभी शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP