पटनाः आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट जारी (RRB Group D Result Released ) हो गया है. वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक दिखने लगा है. अलग-अलग रीजन की वेबसाइट पर परिणाम दिख रहा है. सबसे पहले भोपाल की साइट पर रिजल्ट का लिंक दिखा. परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. गुवाहाटी, सिकंदराबाद, कोलकाता आदि के परिणाम भी घोषित हो चुके हैं. उम्मीद है की जल्द ही अन्य रीजन के भी रिजल्ट दिखने लगेंगे.
ये भी पढ़ेंः RRB NTPC Result 2021: आक्रोशित छात्रों ने रोकी पैसेंजर ट्रेन, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बलपूर्वक हटाया
भोपाल रीजन का रिजल्ट जारीः भोपाल आरआरबी के अनारक्षित कैटेगर का कटऑफ परसेंटाइल स्कोर 96 और नाॅरमलाइज्ड मार्क्स 65 है. वैसे आरआरबी ने कहा है कि परीक्षार्थियों के परसेंटाइल स्कोर, नाॅर्मलाइज्ड मार्क्स 27 दिसंबर को जारी होंगे. आरआरबी की बेसाइट पर इसका लिंक जारी किया जाएगा. 1 जनवरी 2023 तक परीक्षार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर स्कोर चेक कर सकेंगे.
गुवाहाटी का भी परिणाम देख सकते हैं परीक्षार्थीः भोपाल के बाद आरआरबी गुवाहाटी ग्रुप डी सीबीटी 1 का परिणाम की भी घोषणा हो चुकी है. नतीजों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbguwahati.gov.in/ पर की गई है. ऐसे में जिन परीक्षार्थियों ने इस जोन से परीक्षा दी थी, वे भी पोर्टल पर जाकर नतीजों की जांच कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल पर जाकर जरूरी डिटेल्स डालनी होगी. इसके बाद वह अपना परिणाम देख सकते हैं.
17 अगस्त को हुई थी परीक्षाः रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 17 अगस्त 2022 से 11 अक्टूबर 2022 तक आयोजित की गई थी. यह परीक्षा पांच चरणों में ली गई थी. रेलवे ग्रुप डी के करीब 1 लाख पदों पर इस परीक्षा के जरिए भर्ती होगी. करीबन एक करोड़ 15 लाख लोगों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था.