पटना: बिहार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव रोलर स्केटिंग खिलाड़ी का खर्च (Tej Pratap skating Player Roshni) उठाने का जिम्मा लिया है. दरअसल इस बार तेज प्रताप यादव ने रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए नौ साल की रोलर स्केटिंग की स्टार खिलाड़ी रोशनी का खर्च उठाने की बात (Tej Pratap Promises To Bear Bengaluru Trip) कही है. कहा कि बेंगलुरु में होने वाली प्रतियोगिता में जाने का सारा खर्च देंगे. इसकी घोषणा के बाद तेज प्रताप यादव की एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है.
यह भी पढ़ेंः बिहार के आकाश और सौरव को आईपीएल में खेलने का मिल सकता है मौका
रोशनी से बेंगलुरु ट्रिप का खर्च खुद उठाने का वादा : 9 साल की रोलर स्केटिंग खिलाड़ी रोशनी का चयन बेंगलुरु में होने वाले 60वां नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में हुआ है. लेकिन बेहद गरीब परिवार से होने के कारण रोशनी को आर्थिक मदद की जरूरत है. ऐसे में उसकी मदद के लिए तेज प्रताप आगे आये हैं. तेज प्रताप यादव ने रोशनी की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. कहा कि जो भी खर्च आएगा उसे हम पूरा करेंगे.
9 साल की रोशनी को तेजप्रताप ने गिफ्ट किया स्मार्टवाच : रोशनी और उसका भाई तेज प्रताप से मिलने उनके आवास पर गए थे. बताया कि उसके पिता चाय एवं अंडे की दुकान चलाते थे. लेकिन उनकी मृत्यु के बाद पिछले कई सालों से उसकी मां दाई का काम कर परिवार चलाती है. भाई व उसकी मां किसी तरह उसके खेलने का खर्च उठा रही है. मंत्री तेजप्रताप ने इस मौके पर रोशनी को एक स्मार्ट वॉच भी गिफ्ट में दिया.
'' रोशनी काफी टैलेंटेड बच्ची है. बिहार का नाम रौशन करेगी. खेलमंत्री से बात कर इसकी हर संभव सहायता किया जाएगा ताकि बिहार का नाम करे.'' -तेज प्रताप, मंत्री, बिहार सरकार