पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन फिर से अलर्ट मोड में आ गई है. राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर बिहार पुलिस के जवानों बना मास्क लगाए हुए लोगों को रोककर संक्रमण के खतरे के बारे में समझा रही है. पटना पुलिस विभिन्न इलाके में जोर-शोर से वाहन चेकिंग अभियान के साथ मास्क अभियान भी चला रही है.
रोको-टोको अभियान फिर से शुरू
बता दें कि कोविड-19 के मद्देनजर केंद्र सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार बिहार सरकार के गृह विभाग ने निर्देश जारी किया है. इसके तहत सभी सरकारी कार्यालयों और होटल रेस्टोरेंट और तमाम दुकानों में दुकानदार सहित ग्राहकों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. वहीं, पटना पुलिस ने एक बार फिर से राजधानी के सड़कों पर 'रोको-टोको अभियान' की शुरूआत की है.
इस अभियान के तहत पुलिस बिना मास्क लगाए व्यक्ति को रोक कर कोरोना संक्रमण के बारे में जागरूक कर मास्क पहना रही है. इसके साथ ही पुलिस अगली बार पकड़े जाने पर फाइन की हिदायत भी दे रही है.
बिहार में तेजी से फैल रहा संक्रमण
गौरतलब है कि बिहार में करोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. शुक्रवार को 428 करोना पॉजिटिव के नए मामले बिहार में सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हजार 460 हो गई. वहीं, इस वायरस के कारण 84 लोगों की मौत भी हो चुकी है.