पटनाः पूरे देश में होली धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के दावे कर रही थी. लेकिन राजधानी में होली के दिन हुई कई अपराधिक घटनाओं से प्रशासन के दावे खोखले साबित होते नजर आए. इसी कड़ी में बुधवार को मॉन्जिनीज बेकरी में हथियार के बल पर घुसे अपराधियों ने हजारों की लूट की घटना को अंजाम दिया. मामला पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र का है.
हथियार के बल पर घुसे अपराधी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जक्कनपुर थाना के ठीक सामने स्थित मॉन्जिनीज बेकरी में तीन अपराधी हथियार के बल पर घुस गए. जिसके बाद कर्मचारियों को अपने कब्जे में लेकर उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना देर शाम की है.
देसी कट्टा बरामद
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों की सक्रियता से एक अपराधी को गिरफ्तार लिया गया है. वहीं दूसरा लुटेरा मौके से भागने में सफल हो गया. पकड़े गए लुटेरे के पास से देसी कट्टा बरामद किया गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.