पटना: बिहार में लूट का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले के गर्दनीबाग रोड नंबर 1 में चोरों ने दिनदहाड़े एक साथ तीन फ्लैट में ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति उड़ा ली. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
यहां का है मामला
दरअसल, गर्दनीबाग स्थित बीएसएनएल कॉलोनी में चोरों ने आतंक मचा दिया है. बुधवार की दोपहर चोरों ने बीएसएनएल के तीन कर्मचारी के घर में ताला तोड़कर करीब 20 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. जिसमें गहने सहित नगद शामिल हैं.
कर्मचारी की गैर मौजूदगी में हुई चोरी
बीएसएनएल कर्मचारियों ने बताया है कि करीब दोपहर 1 बजे फ्लैट में कोई नहीं था. सभी कर्मचारी ड्यूटी पर थे. इस दौरान चोरों ने एक-एक कर तीनों फ्लैटों के ताले तोड़कर तीनों फ्लैटों से लाखों की संपत्ति चोरी कर ली.
डॉग स्कवायड की मदद हो रही जांच
घटना की सूचनी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस डॉग स्कवायड की मदद से छानबीन कर रही है. अब तक कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि बहुत जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
बेखौफ हैं चोर
वहीं, बीएसएनएल कॉलोनी में हुए इस चोरी की घटना के बाद आसपास के इलाकों में लोग दहशत में है. लोगों का कहना है कि पटना पुलिस अब सुस्त हो गई है. चोरों का मन भी काफी बढ़ गया है. अब ऐसे वीआईपी कॉलोनी में भी दिनदहाड़े चोरी हो रही है.