ETV Bharat / state

महज चार दिनों में पकड़े गए एटीएम लूटकांड में शामिल लुटेरे - पटना में सिटी एसपी विशाल तिवारी ने किया मामले का खुलासा

पटना पुलिस ने राजधानी पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र एटीएम लूट कांड मामले का खुलासा कर दिया है. दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

एसपी ने किया मामले का खुलासा
एसपी ने किया मामले का खुलासा
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 9:01 PM IST

पटना: महज 4 दिनों के अंदर ही पटना पुलिस ने राजधानी पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र एटीएम लूट कांड मामले का खुलासा कर दिया है. इस मामले में संलिप्त दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले का मास्टर माइंड सीतामढ़ी का रहने वाला कन्हैया सिंह बताया गया है. पटना पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्तौल कई राउंड जिंदा कारतूस लूटे हुए 9 लाख रुपए में से 5.25 लाख रुपए भी इन अपराधियों के पास से बरामद किए हैं. फिलहाल इस मामले में शामिल अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी जारी है.

ये भी पढ़ें- दोपहर में सड़क पर... शाम में सदन के अंदर और बाहर, पटना में विपक्ष का गदर जारी है!

छीने गए थे नौ लाख रुपए
बता दें कि पटना एसके पुरी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एटीएम में पैसा जमा करवाने पहुंचे निजी एजेंसी के कर्मी से 9 लाख रु छीन लिए थे और इस दौरान अपराधियों ने मौके पर मौजूद एजेंसी के अंगरक्षक को भी गोली मार दी थी. हालांकि गोली लगने के बाद अंगरक्षक की रात में इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी सेंट्रल ने बताया कि सीतामढ़ी के रहने वाले कुल 4 अपराधियों ने इस पूरी घटना में अपनी भूमिका निभाई है.

दो महीनों तक की थी रेकी
वे सभी सीतामढ़ी से 2 महीने पहले पटना पहुंचे. अपनी गलत आइडेंटिटी पर इन्होंने ऐसा कमरा लिया, जहां इन्हें कभी भी आने-जाने में किसी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो. उसके बाद इस गैंग में शामिल सभी अपराधी एक ऐसे कोष वितरण वाहन को निशाना बनाया, जिससे एटीएम में पैसे डाले जाते हैं. लगातार दो महीनों तक रेकी करने के बाद इन अपराधियों ने 19 मार्च को पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र में स्थित आईसीआईसीआई एटीएम लूटकांड को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने विधायक को पीटा...'माननीय' भेजे गए अस्पताल

राइफल भी बरामद
सिटी एसपी विनय तिवारी ने बताया कि अपराधियों ने मौके पर मौजूद उनके अंगरक्षक को भी गोली मारकर उसकी राइफल लूट ली थी. पुलिस ने उसे भी उसी दिन बरामद कर लिया था और उसके साथ लूटी गई राइफल की गोलियों को भी पुलिस ने बरामद कर लिया. सिटी एसपी ने बताया कि जल्द ही इस मामले में संलिप्त अन्य दो अपराधी भी गिरफ्तार किए जाएंगे.

पटना: महज 4 दिनों के अंदर ही पटना पुलिस ने राजधानी पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र एटीएम लूट कांड मामले का खुलासा कर दिया है. इस मामले में संलिप्त दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले का मास्टर माइंड सीतामढ़ी का रहने वाला कन्हैया सिंह बताया गया है. पटना पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्तौल कई राउंड जिंदा कारतूस लूटे हुए 9 लाख रुपए में से 5.25 लाख रुपए भी इन अपराधियों के पास से बरामद किए हैं. फिलहाल इस मामले में शामिल अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी जारी है.

ये भी पढ़ें- दोपहर में सड़क पर... शाम में सदन के अंदर और बाहर, पटना में विपक्ष का गदर जारी है!

छीने गए थे नौ लाख रुपए
बता दें कि पटना एसके पुरी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एटीएम में पैसा जमा करवाने पहुंचे निजी एजेंसी के कर्मी से 9 लाख रु छीन लिए थे और इस दौरान अपराधियों ने मौके पर मौजूद एजेंसी के अंगरक्षक को भी गोली मार दी थी. हालांकि गोली लगने के बाद अंगरक्षक की रात में इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी सेंट्रल ने बताया कि सीतामढ़ी के रहने वाले कुल 4 अपराधियों ने इस पूरी घटना में अपनी भूमिका निभाई है.

दो महीनों तक की थी रेकी
वे सभी सीतामढ़ी से 2 महीने पहले पटना पहुंचे. अपनी गलत आइडेंटिटी पर इन्होंने ऐसा कमरा लिया, जहां इन्हें कभी भी आने-जाने में किसी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो. उसके बाद इस गैंग में शामिल सभी अपराधी एक ऐसे कोष वितरण वाहन को निशाना बनाया, जिससे एटीएम में पैसे डाले जाते हैं. लगातार दो महीनों तक रेकी करने के बाद इन अपराधियों ने 19 मार्च को पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र में स्थित आईसीआईसीआई एटीएम लूटकांड को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने विधायक को पीटा...'माननीय' भेजे गए अस्पताल

राइफल भी बरामद
सिटी एसपी विनय तिवारी ने बताया कि अपराधियों ने मौके पर मौजूद उनके अंगरक्षक को भी गोली मारकर उसकी राइफल लूट ली थी. पुलिस ने उसे भी उसी दिन बरामद कर लिया था और उसके साथ लूटी गई राइफल की गोलियों को भी पुलिस ने बरामद कर लिया. सिटी एसपी ने बताया कि जल्द ही इस मामले में संलिप्त अन्य दो अपराधी भी गिरफ्तार किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.