ETV Bharat / state

पटना में मेडिकल छात्र पर हमला, मोबाइल का पासवार्ड नहीं बताने पर गोदा चाकू - पीएचडी

पीड़ित छात्र ने बताया कि हनुमान मन्दिर में पूजा करने गया था. जहां पूजा करने के दौरान 3 अपराधी आये और वो भी उस मंदिर में पूजा करने लगे. जब छात्र पूजा कर छात्रावास की ओर बढ़ा तो तीनों अपराधी छात्र पर टूट पड़े.

patna
patna
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 1:01 PM IST

पटना: राजधानी में एक मेडिकल छात्र के ऊपर कुछ लुटेरों ने चाकू से हमला कर दिया. हमला करने के दौरान लुटेरे छात्र के पास रखा सामान भी लूट रहे थे. घटना के बाद छात्र इलाज कराने अस्पताल की ओर दौड़ा. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई.

मेडिकल छात्र पर हमला
दरअसल, पूरा मामला राजधानी के आलमगंज थाना क्षेत्र के अगम कुआं के राजेन्द्र मेमोरियल रिसर्च सेंटर का है. जहां रविवार सुबह पीएचडी का छात्र शीतल कुमार देव बगल वाले हनुमान मंदिर में दर्शन करने गया. लेकिन इस दौरान मंदिर के बाहर खड़े बदमाशों ने उसपर हमला कर दिया. पीड़ित छात्र ने बताया कि हनुमान मन्दिर में पूजा करने गया था. जहां पूजा करने के दौरान 3 अपराधी आये और वो भी उस मंदिर में पूजा करने लगे. जब छात्र पूजा कर छात्रावास की ओर बढ़ा तो तीनों अपराधी छात्र पर टूट पड़े. इसके बाद लुटेरों ने शीतल से मोबाइल का पासवर्ड पूछा तो शीतल ने मना कर दिया. जिसके बाद बदमाशों ने शीतल पर चाकू से हमला कर दिया और उसे लहूलुहान कर दिया.

मेडिकल छात्र पर हमला

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने एनएमसीएच पहुंचकर इलाज करा रहे पीड़ित छात्र का बयान लिया और उसके आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

पटना: राजधानी में एक मेडिकल छात्र के ऊपर कुछ लुटेरों ने चाकू से हमला कर दिया. हमला करने के दौरान लुटेरे छात्र के पास रखा सामान भी लूट रहे थे. घटना के बाद छात्र इलाज कराने अस्पताल की ओर दौड़ा. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई.

मेडिकल छात्र पर हमला
दरअसल, पूरा मामला राजधानी के आलमगंज थाना क्षेत्र के अगम कुआं के राजेन्द्र मेमोरियल रिसर्च सेंटर का है. जहां रविवार सुबह पीएचडी का छात्र शीतल कुमार देव बगल वाले हनुमान मंदिर में दर्शन करने गया. लेकिन इस दौरान मंदिर के बाहर खड़े बदमाशों ने उसपर हमला कर दिया. पीड़ित छात्र ने बताया कि हनुमान मन्दिर में पूजा करने गया था. जहां पूजा करने के दौरान 3 अपराधी आये और वो भी उस मंदिर में पूजा करने लगे. जब छात्र पूजा कर छात्रावास की ओर बढ़ा तो तीनों अपराधी छात्र पर टूट पड़े. इसके बाद लुटेरों ने शीतल से मोबाइल का पासवर्ड पूछा तो शीतल ने मना कर दिया. जिसके बाद बदमाशों ने शीतल पर चाकू से हमला कर दिया और उसे लहूलुहान कर दिया.

मेडिकल छात्र पर हमला

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने एनएमसीएच पहुंचकर इलाज करा रहे पीड़ित छात्र का बयान लिया और उसके आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

Intro:शीतल आर.एम.आर.आई.में अपना मेडिकल की तैयारी कर उसी रिसर्च सेंटर में पढ़ाई करते है प्रतिदिन की तरह गेट से सटे बजरंबली की मन्दिर है जँहा शीतल पूजा अर्चना करने जाते थे शनिवार के दिन भी भगवान बजरंगबली की पूजा कर के लौट ही रहे थे कि अचानक तीन की संख्या में आये अपराधी शीतल के साथ छीना-झपटी करने लगे जब शीतल ने विरोध किया तो चाकू और हथियार के बट्ट से मारकर घायल कर मोबाइल,पर्स,और सोने का चेन छीनकर भाग गये।Body:स्टोरी:-मेडिकल छात्र को मारा चाकू।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-07-12-019.
एंकर :- पटना सिटी,आलमगज थाना क्षेत्र के अगम कुआं स्थित राजेन्द्र मेमोरियल रिसर्च सेंटर के मेडिकल (PHD ) का छात्र से तीन अपराधियों ने हनुमान मंदिर में पूजा करने के दौरान लॉकेट लगा सोने का चैन ,मोबाईल और रूपये भरा बटुआ समेत लाखो रूपये की लूट की ! साथ ही मोबाइल का पास बार्ड नहीं बताने पर सर पर चाकू और पिस्टल के बट से मार कर घायल किया ! जहाँ राजेन्द्र मेमोरियल रिसर्च सेंटर के गार्ड ने घायल मेडिकल के छात्र को आनन फानन में इलाज के लिए NMCH में भर्ती कराया ! पीड़ित छात्र की माने तो हनुमान मन्दिर में पूजा करने गया था , जहाँ पूजा करने के दौरान तीन अपराधी आये और वो भी उस मंदिर में पूजा करने लगे ! जब छात्र पूजा कर छात्रावास की ओर बढ़ा तो तीनो अपराधी छात्र पर टूट पड़े , बही लॉकेट लगा सोने का चैन , मोबाइल और रूपये से भरा बटुआ समेत लाखो रूपये की लूट की, साथ ही मोबाइल का पास बार्ड नहीं बताने पर सर पर चाकू और पिस्टल के बट से मार कर घायल किया ! घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने NMCH पहुँच कर इलाज करा रहे पीड़ित छात्र का व्यान लिया और उसके आधार पर अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है,लेकिन इस सम्वन्ध में पूछने पर जाँच का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया।
बाईट:-शीतल कुमार देव (मेडिकल PHD का छात्र )Conclusion:शीतल के साथ लूटपाट की खबर सुनते ही घटनास्थल पर आये पटना सिटी एएसपी मनीष कुमार ने घटनास्थल का मुआयना कर पीड़ित छात्र से मुलाकात की और जल्द ही अपराधियो को पकड़ने की बात कही।गौरतलब है कि शीतल देव.एम.आर.आई.में अपना मेडिकल की तैयारी कर उसी रिसर्च सेंटर में पढ़ाई करते है प्रतिदिन की तरह गेट से सटे बजरंबली की मन्दिर है जँहा शीतल पूजा अर्चना करने जाते थे शनिवार के दिन भी भगवान बजरंगबली की पूजा कर के लौट ही रहे थे कि अचानक तीन की संख्या में आये अपराधी शीतल के साथ छीना-झपटी करने लगे जब शीतल ने विरोध किया तो चाकू और हथियार के बट्ट से मारकर घायल कर मोबाइल,पर्स,और सोने का चेन छीनकर भाग गये।जँहा गार्ड की नजर घायल शीतल पर पड़ी तो आनन-फानन में ईलाज के नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराकर ईलाज करवाया जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.