पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में इन दिनों कूड़ा डंप कर जलाने के बाद पूरा मसौढ़ी प्रदूषणमय हो रहा था. यहां की अबोहवा खतरे में थी. ऐसे में ईटीवी भारत पर लगातार चल रही खबर के बाद इसका असर हुआ कि नगर प्रशासन ने इस पर संज्ञान लेते हुए अविलंब अग्निशमन वाहन से कूड़े में लगी आग को बुझाया. उसके बाद कर्मचारियों को और आसपास लोगों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि कूड़ा को कोई नहीं जलाए.
ये भी पढ़ें: Patna News : मसौढ़ी में सड़क किनारे जल रहा कचरा, धुआं-धुआं हुआ इलाका
कई दिनों से सड़क किनारे जल रहा था कूड़ा: पिछले कई दिनों से मसौढ़ी शहर के कूड़े को सड़क किनारे डंप कर जलाया जा रहा था. इस कारण धुएं से राहगीरों को तो परेशानी हो ही रही थी, आसपास के लोगों को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा था. वहीं वैसे स्थानीय लोग जिन्हें सांस से संबंधित समस्या थी, उन्हें काफी तकलीफ हो रही थी. कूड़ा जलाने से धुएं के गुबार ने पूरी सड़क को अपनी आगोश में ले लिया था. इससे दृश्यता भी काफी कम हो गई थी और दुर्घटना की अशंका बनी हुई थी.
खोजा जा रहा है कूड़ा डंपिंग यार्ड: कूड़ा डंप कर जलाने वालों को नगर प्रशासन ने चेतावनी दी. कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव ने कहा कि यहां डंप कूड़ें में आग कौन लगा दे रहा है इसकी जानकारी हमें नहीं मिली है, लेकिन नगर परिषद के सभी कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि कूड़ा गिराने के बाद नहीं जलाएं. इसके साथ ही कूड़ा डंपिंग यार्ड भी खोजा जा रहा है. जमीन मिलने पर कूड़ा डंपिंग यार्ड बनाया जाएगा.
"यहां डंप कूड़े में आग कौन लगा दे रहा है इसकी जानकारी हमें नहीं मिली है, लेकिन नगर परिषद के सभी कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि कूड़ा गिराने के बाद नहीं जलाएं. इसके साथ ही कूड़ा डंपिंग यार्ड भी खोजा जा रहा है" -जगन्नाथ यादव, कार्यपालक पदाधिकारी, मसौढ़ी