पटना: पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने 140 किलोमीटर लंबे बन रहे पटना रिंग रोड का निरीक्षण किया. रिंग रोड के एक भाग कन्हौली से नौबतपुर डूंगरी होते हुए दनियावां तक और सिक्स लेन कच्ची दरगाह से बिदुपुर लेन के प्रारंभ तक पथ का निरीक्षण किया. इस दौरान नितिन नवीन ने राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 78 के अंतर्गत कन्हौली से डुमरी तक निर्माणाधीन सड़क पर हो रहे कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.
परियोजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने निर्देश दिया कि प्राथमिकता के आधार पर पटना रिंग रोड के निर्माण का कार्य पूरा कराया जाए. जिससे वर्ष 2021 के जून तक एनएचएआई को एसएच-78 और सिक्स लेन पटना रिंग रोड का निर्माण के लिए सौंपा जा सके. डुमरी पर निर्माणाधीन आरओबी का भी उन्होंने समीक्षा की और उसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं भारत माला परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित स्थल निरीक्षण मंत्री ने किया. भारतमाला परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित यह सड़क पूरी तरह से ग्रीन फील्ड योजना है. जो हाजीपुर होते हुए दरभंगा तक जाएगी.
ये भी पढ़ें- पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बिहटा-सरमेरा रोड का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश
रिंग रोड से होगा क्षेत्र का विकास
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि निर्माण में हर संभव सहायता देने की हमारी प्रतिबद्धता है. पटना रिंग रोड के निर्माण से रिंग रोड से सटे क्षेत्रों का भी विकास होगा और शहर के विस्तारीकरण में इसका लाभ मिलेगा. निरीक्षण के दौरान सड़क के निर्माण में मृदा सुदृढ़ीकरण के लिए अपनाए गए विशेष अंतरराष्ट्रीय तकनीक से मंत्री नितिन नवीन को अवगत कराया गया. इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नितिन नवीन ने कहा कि ऐसे सभी इलाके जहां ब्लैक कॉटन मिट्टी मिलती है. उन क्षेत्रों में इस तकनीक के माध्यम से सड़क बनाने की समस्या का निराकरण हो पाएगा. पटना रिंग रोड के निर्माण में आ रही भूमि अधिग्रहण की समस्या पर कहा कि राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण की समस्या का जल्द निपटारा करेगी और शेष बचे हुए भाग का निर्माण जल्द शुरू होगा.