पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट पटना रिंग रोड और बिहटा सरमेरा रोड का निरीक्षण करने पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन बिहटा पहुंचे. यहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य का जायजा लिया.
इस मौके पर मंत्री नितिन नवीन ने अधिकारियों को जल्द से जल्द रोड निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि पटना रिंग रोड मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसका एक पार्ट बिहटा-सरमेरा पथ को कन्हौली गांव से सबलपुर तक जोड़ता है. इसका आज निरीक्षण किया गया. पटना रिंग रोड प्रोजेक्ट 139 किलोमीटर का है, जिसमें 71 किलोमीटर का निर्माण कार्य चल रहा है.
"पटना रिंग रोड प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश राजधानी को सुंदर बनाना है. इसके लिए पटना के सराउंडिंग इलाके का विकास बहुत जरूरी है. आज अधिकारियों के साथ इस ड्रीम प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया गया. जल्द ही इसका कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इससे आसपास के इलाकों का विकास होगा."- नितिन नवीन, मंत्री, पथ निर्माण विभाग
सड़क निर्माण को लेकर दिए गए निर्देश
इसके अलावा नितिन नवीन कहा कि इस रोड के बन जाने से लोगों को आने जाने के लिए बेहतर सड़क प्राप्त हो पाएगा. इस रिंग रोड के निर्माण में बेहतर मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है. हालांकि जो कुछ भी खामियां है उसको देखने हम आए हैं. कहीं-कहीं सड़क निर्माण में कमियां दिखी है उसे दूर करने का निर्देश दिया गया है.
सीएम ने भी किया है निरीक्षण
बता दें कि बिहटा-सरमेरा रोड का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले साल कर दिया था. लेकिन पटना रिंग रोड प्रोजेक्ट को देखते हुए बिहटा के कन्हौली गांव के तरफ से अभी तक कार्य पूरा नहीं हुआ है. वहीं, अब कोरोना काल के बाद सड़क निर्माण में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, पिछले साल पटना रिंग रोड प्रोजेक्ट को लेकर सीएम नीतीश कुमार भी कन्हौली गांव निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे.