पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राजगीर में महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप का उद्घाटन करेंगे. महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के अलावा चीन, जापान, कोरिया, थाईलैंड और मलेशिया की टीम हिस्सा ले रही है. पिछले साल झारखंड में आयोजन हुआ था, जिसमें भारत को जीत मिली थी. आज पहला मैच भारत और मलेशिया के बीच होगा.
कब तक चलेगा चैंपियनशिप: बिहार में पहली बार महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में नए स्टेडियम का उद्घाटन किया था. बता दें कि उसी स्टेडियम सभी मैच खेला जाएगा. यह चैंपियनशिप 11 से 20 नवंबर तक चलेगा.
राजगीर के आधुनिक स्टेडियम होगा मुकाबला: बिहार के राजगीर में 750 करोड़ की लागत से 90 एकड़ से अधिक क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस स्टेडियम को बनाया गया है. इसमें खेल अकादमी, एक मुख्य क्रिकेट स्टेडियम, आठ छोटे स्टेडियम, एक विश्व स्तरीय खेल पुस्तकालय, विभिन्न खेलों के लिए प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने किया था.
हॉकी चैंपियनशिप के लिए सरकार की पूरी तैयारी: राजगीर के इसी खेल स्टेडियम में से एक हॉकी के स्टेडियम में महिला एशिया हॉकी चैंपियनशिप का मैच खेला जाएगा. हॉकी मैच के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रो टर्फ लगाया गया है. बिहार में पहली बार महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप हो रहा है और इसकी शुरुआत नए स्टेडियम पर की जा रही है. हॉकी चैंपियनशिप के लिए बिहार सरकार ने पूरी तैयारी की है.
38 जिलों से निकाली गई थी ट्रॉफी गौरव यात्रा: पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने एशियन हॉकी महिला चैंपियनशिप के लोगो और शुभंकर को भी जारी किया था. वहीं ट्रॉफी गौरव यात्रा को भी रवाना किया था. जो बिहार के सभी 38 जिलों और पांच राज्यों बिहार के साथ पंजाब, हरियाणा, ओडिसा, झारखंड से गुजरी थी. नीतीश सरकार की ओर से महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप के लिए कैबिनेट से 8 करोड़ की राशि पहले ही स्वीकृत की जा चुकी है.
मैच का बदला शेड्यूल: बिहार सरकार की ओर से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास हो रहे है. अभी हाल ही में खेल विश्वविद्यालय के लिए पूर्व आईएएस अधिकारी शिशिर सिन्हा को कुलपति भी बनाया गया है. बता दें कि आज मुख्यमंत्री के साथ बिहार के खेल मंत्री और हॉकी एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. पहला मैच दिन और रात दोनों में होना था लेकिन कीट पतंग को देखते हुए अब दिन में ही हॉकी के मैच कराने का फैसला लिया गया है. जिससे खिलाड़ियों को कोई परेशानी नहीं होगी. पहला मैच दोपहर 12:15 बजे IST से शुरू होगा. वहीं दूसरा मैच दोपहर 2:30 बजे IST से और अंतिम मैच शाम 4:45 बजे IST से शुरू होगा.
पढ़ें-राजगीर में एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता, खिलाड़ियों को उनके देश अनुसार मिलेगा खाना