पटना: पथ निर्माण विभाग के विभागीय निविदा समिति ने राज्य के 6 जिलों की सड़कों को चकाचक करने का निर्णय लिया है. इसके लिए 113.37 करोड़ रुपये की छह योजनाओं पर मुहर लगी है. स्वीकृत योजना के तहत लगभग 83 किलोमीटर की दूरी तक सड़कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा. वहीं, एक उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का भी निर्माण होगा.
ये भी पढ़ें- पटना: पथ निर्माण मंत्री ने की गंगा पथ और कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन पुल की समीक्षा
बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इन योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्वीकृति प्रदत्त योजनाओं की वित्तीय बीड पर निर्णय करते हुए विभागीय निविदा समिति ने जिन जिले की योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है, उसमें कैमूर, जहानाबाद, सारण, सिवान, मधेपुरा और भोजपुर शामिल है.
सड़कों के जीर्णोद्धार की छह योजनाओं के लिए 113.37 करोड़ रुपये
- विभागीय निविदा समिति ने लगाई मुहर
- भभुआ में मुसाखर नहर से पटरी रोड के लिए 25.77 करोड़ रुपये
- जहानाबाद में दहरपुर से सतनपुर पथ के लिए 5.93 करोड़ रुपये
- सारण में एकमा से मशरख रोड के लिए 24.98 करोड़ रुपये
- सिवान में तितरा-जगदीशपुर रोड के लिए 28.66 करोड़ रुपये
- मधेपुरा में आलमनगर-बुधमा माली रोड के लिए 23.31 करोड़ रुपये
- भोजपुर के आरा में एनएच 84 के बाएं हिस्से के लिए 4.69 करोड़ रुपये
- इसके अलावा सिवान जिले में हाईलेवल आरसीसी पुल का निर्माण किया जाएगा.
समय पर काम पूरा करने का निर्देश
इसके अलावा नितिन नवीन ने बताया कि स्वीकृत योजनाओं को 3 से 24 माह के भीतर पूरा कर लेना है. पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर इन योजनाओं को पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है. वहीं, निविदा प्रक्रिया में पारदर्शिता रखने के लिए विभाग ने निविदा समिति के सभी निर्णयों को विभागीय वेवसाईट पर भी अपलोड किया है.