पटनाः बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को मरीन ड्राइव पर सड़क दुर्घटना (Road accident on Marine Drive in Patna) का मामला सामने आया है. यहां तेज रफ्तार से आ रही दो कार की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में एक कार उछल कर डिवाइडर पर चढ़ गई और क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं दूसरी कार का चालक टक्कर मारने के बावजूद भागने में सफल रहा. नीतीश सरकार की मरीन ड्राइव इन दिनों दुर्घटना जोन बना हुआ है. आज जो एक्ससिडेंट हुई उसमें स्विफ्ट गाड़ी को ज्यादा क्षति हुई है और चालक को हल्की चोट आई है.
ये भी पढ़ेंः Road Accident In Patna: मरीन ड्राइव पर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार, बाल-बाल बचे चार युवक
कार पर भारत सरकार का बोर्डः दुर्घटना के बाद वाहन चालक कुछ भी बताने से बचता दिखा. गाड़ी पर भारत सरकार का बोर्ड लगा हुआ है लेकिन नाम पता नहीं बता पाया. मरीन ड्राइव पर कुछ दिन पहले ही एक गाड़ी पलटी खा गई थी. इसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. हाई स्पीड रोकने के लिए पुलिस के द्वारा ऑनलाइन चलान किया जाता है. इसके बावजूद तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रही है. वहीं दूसरी गाड़ी भागने में सफल हो गई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. घटना की सूचना पाकर ट्रैफिक पुलिस के जवान मरीन ड्राइव पहुंचे और कार को अपने कब्जे में लेकर यातायात थाना ले गई.
मरीन ड्राइव पर हो रही दुर्घटनाएं: मरीन ड्राइव पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. इसका कारण मुख्य रूप से हाई स्पीड बताया जाता है. ट्रैफिक एसआई अनिल कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि मुझे अभी तुरंत दुर्घटना की सूचना मिली तो यहां आएं. देखे एक कार डिवाइडर पर चढ़ी हुई है. इस कार वाले का कहना है कि दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दिया, लेकिन देखकर ऐसा लगता है कि हाईस्पीड के कारण कार डिवाइडर पर चढ़ गई है. क्रेन मंगाया जा रहा है. टोचन करके गाड़ी को थाना ले जाया जाएगा.
"मुझे अभी तुरंत दुर्घटना की सूचना मिली तो यहां आएं. देखे एक कार डिवाइडर पर चढ़ी हुई है. इस कार वाले का कहना है कि दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दिया, लेकिन देखकर ऐसा लगता है कि हाईस्पीड के कारण कार डिवाइडर पर चढ़ गई है. क्रेन मंगाया जा रहा है. टोचन करके गाड़ी को थाना ले जाया जाएगा" - अनिल कुमार, ट्रैफिक एसआई