पटनाः राजधानी पटना में एक बार फिर रफ्तार का कहर (Road Accident) देखने को मिला है. कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित वीमेंस कॉलेज के पास एक अनियंत्रित कार (UnControlled Car) डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में कार सवार सवार सहित सड़क से गुजर रहे अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें- औरंगाबाद: अनियंत्रित वाहन ने चार लोगों को कुचला, दो की मौके पर मौत, दो घायल
देर रात हुई इस सड़क दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहले तो अनियंत्रित कार डिवाइडर से रगड़ खाती हुई काफी दूर तक बढ़ती गई. इसके बाद बीच सड़क पर पलट गई. रात होने के कारण सड़कों पर गाड़ियां तो कम चल रहीं थी, लेकिन बावजूद इसके कुछ ही देर के बाद मौका-ए-वारदात पर जाम लग गया और लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई.
आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. सूचना के बाद तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे कार चालक सहित अन्य दोनों घायलों को इलाज के लिए फौरन पीएमसीएच भेज दिया. इसके बाद कार को ट्रैफिक थाना पुलिस को हवाले कर घायलों का नाम-पता जुटाने में लग गई है.
इसे भी पढ़ें- पूर्णिया में दो बाइकों की सीधी टक्कर में 2 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कार सवार कहीं शराब पीकर तो गाड़ी नहीं चला रहा था? सीसीटीवी फुटेज की मदद से भी हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है.
बता दें कि हाल ही में पटना के नगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार स्कॉर्पियों की टक्कर हो जाने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इधर टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए थे. दूसरी घटना में नौबतपुर में बस ने साइकिल सवार मजदूर को कुचल दिया था, जिसमें मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ें- सड़क हादसे में एक युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने NH-57 को किया जाम
ताजा मामले में किसी की जान तो नहीं गई है लेकिन हादसे घायल हुए सभी लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी पीएमसीएच में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.