ETV Bharat / state

पटना में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर मौत

पटना के नौबतपुर में तेजरफ्तार वाहन का कहर देखने को मिला. जहां जिले में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को बरहमी से कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. यहां पढ़ें पूरी खबर...

बाइक सवार को कुचला
बाइक सवार को कुचला
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 7:56 PM IST

पटना: सड़कों पर तेज रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. पटना के नौबतपुर जिले में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचला दिया. जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मौके पर मौजूद आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच .

पढ़ें-पटना में CRPF बस ने बाइक सवार को कुचला.. मौके पर मौत, नाराज लोगों ने गाड़ी को किया आग के हवाले


नौबतपुर बाजार जा रहा था युवक: जानकारी के अनुसार नौबतपुर-मसौढ़ी मुख्य मार्ग के थानाक्षेत्र के बड़ी टेंगरैला गेट के पास एक तेजरफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त करते हुए जमकर बवाल किया. मृतक युवक की पहचान नौबतपुर थानाक्षेत्र के छोटी टेंगरैला गांव निवासी मनोज शर्मा के पुत्र विकाश कुमार (16) के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि मृतक विकाश कुमार अपने घर से बाइक पर नौबतपुर बाजार में जा रहा था. इसी दौरान हाई स्पीड अज्ञात वाहन ने विकास को कुचल दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात वाहन को लेकर मौके से भाग निकला. इसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों व परिजनों ने मुआवजे की मांग की मांग करते हुए घटनास्थल के समीप नौबतपुर- मसौढ़ी मुख्य मार्ग पर शव को रखकर सड़क को जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। करीबन दो घंटे के जाम के बाद स्थानीय अधिकारियों के आश्वासन देने पर लोगों ने जाम को हटाया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

"नौबतपुर थानाक्षेत्र के बड़ी टैगरेला गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया है जहां युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां आक्रोशित लोगों ने पुलिस की जिप्सी को निशाना बनाया और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया हालांकि पुलिस चौकी में सभी लोग सुरक्षित हैं. फिलहाल फरार वाहन की पहचान और बरामदगी में पुलिस की टीम लगी हुई है, साथ ही मृतक के परिजनों के तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."- मो. रफीकुल रहमान, नौबतपुर थानाअध्यक्ष

पढ़ें-सुलतानगंज के पास ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर ही हुई मौत

पटना: सड़कों पर तेज रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. पटना के नौबतपुर जिले में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचला दिया. जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मौके पर मौजूद आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच .

पढ़ें-पटना में CRPF बस ने बाइक सवार को कुचला.. मौके पर मौत, नाराज लोगों ने गाड़ी को किया आग के हवाले


नौबतपुर बाजार जा रहा था युवक: जानकारी के अनुसार नौबतपुर-मसौढ़ी मुख्य मार्ग के थानाक्षेत्र के बड़ी टेंगरैला गेट के पास एक तेजरफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त करते हुए जमकर बवाल किया. मृतक युवक की पहचान नौबतपुर थानाक्षेत्र के छोटी टेंगरैला गांव निवासी मनोज शर्मा के पुत्र विकाश कुमार (16) के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि मृतक विकाश कुमार अपने घर से बाइक पर नौबतपुर बाजार में जा रहा था. इसी दौरान हाई स्पीड अज्ञात वाहन ने विकास को कुचल दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात वाहन को लेकर मौके से भाग निकला. इसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों व परिजनों ने मुआवजे की मांग की मांग करते हुए घटनास्थल के समीप नौबतपुर- मसौढ़ी मुख्य मार्ग पर शव को रखकर सड़क को जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। करीबन दो घंटे के जाम के बाद स्थानीय अधिकारियों के आश्वासन देने पर लोगों ने जाम को हटाया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

"नौबतपुर थानाक्षेत्र के बड़ी टैगरेला गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया है जहां युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां आक्रोशित लोगों ने पुलिस की जिप्सी को निशाना बनाया और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया हालांकि पुलिस चौकी में सभी लोग सुरक्षित हैं. फिलहाल फरार वाहन की पहचान और बरामदगी में पुलिस की टीम लगी हुई है, साथ ही मृतक के परिजनों के तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."- मो. रफीकुल रहमान, नौबतपुर थानाअध्यक्ष

पढ़ें-सुलतानगंज के पास ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर ही हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.