पटनाः बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाबबाग के पास ट्रक और ऑटो में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में करीब दर्जनों लोग घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
आधे दर्जन से अधिक लोगों के भर्ती होने से अनुमंडल अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना गया. बता दें कि सभी घायल बिहारी बीघा के रहने वाले हैं. वो सभी उमानाथ से मुंडन समारोह के बाद वापस अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक और ऑटो में टक्कर हो गई. वहीं, कई लोगों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घायल आरती कुमारी का कहना है कि ट्रक और ऑटो में भीषण टक्कर के बाद ऑटो में सवार लोग घायल हो गए हैं. घायल महिला ने ड्राइवर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रक और ऑटो को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई. साथ ही मामले की जांच कर रही है.