पटनाः राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एनआरसी और सीएए के मुद्दे पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही उन्होंने जनता को जागरूक करने के लिए 26 दिसंबर को पार्टी की 'समझो, समझाओ, देश बचाओ' यात्रा के बारे में जानकारी दी.
'झूठ बोल रहे हैं प्रधानमंत्री'
कुशवाहा ने कहा कि पिछले दिनों रामलीला मैदान में भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कहीं भी डिटेंशन सेंटर नहीं बनाए जा रहे हैं. जबकि सदन में गृह मंत्री अमित शाह ने इसको लेकर साफ बयान दिया है. गृह मंत्री ने यहां तक जानकारी दी है कि डिटेंशन सेंटर में कुल कितने लोग रखे गए हैं. ऐसे में किसकी बात सही मानी जाए?
'समझो, समझाओ, देश बचाओ' यात्रा
रालोसपा अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी 'समझो समझाओ देश बचाओ' यात्रा चंपारण से शुरू करेगी. जो 26 दिसंबर को मोतीहारी से बेतिया, 28 दिसंबर को सहरसा से पूर्णिया, 30 दिसंबर को नवादा से गया, 4 जनवरी को अरवल से औरंगाबाद, 6 जनवरी को सासाराम से आरा और 8 जनवरी को सीतामढ़ी से मधुबनी में आयोजित की जाएगी.