पटना: रविवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की युवा राष्ट्रीय इकाई का विस्तार किया गया. रालोसपा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएस सिंह ने पार्टी कार्यालय में इसकी घोषणा करते हुए बताया कि अमित किशोर को पार्टी के राष्ट्रीय युवा इकाई में अनुशासन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं अभिषेक कुशवाहा को अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही 5 उपाध्यक्ष और 2 महासचिव सह प्रवक्ता भी बनाए गए हैं.
संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू
बता दें महासचिव सह प्रवक्ता रणधीर कुमार केसरी और कुंदन प्रकाश बनाए गए हैं. साथ ही 15 प्रदेश महासचिव और 9 सचिव के नाम की भी घोषणा की गई है. पार्टी से पहले से जुड़े कार्यकर्ताओं को युवा कमिटी में स्थान दिया गया है. चुनावी साल है और सभी पार्टियां अपने संगठन के विस्तार में लगी हुई है. कहीं न कहीं संगठन को मजबूत करने की भी कवायद बिहार में शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें: चुनावी मोड में BJP: 22 फरवरी को पटना पहुंच रहे हैं जेपी नड्डा, रणनीति पर होगी चर्चा
युवा इकाई का विस्तार
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में भी संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी गई है. इस दौरान संगठन में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने की रणनीति बनाई गई है. यही कारण है कि रविवार को रालोसपा ने युवा इकाई का विस्तार किया है. इस दौरान रालोसपा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएस सिंह ने कहा कि बिहार में संगठन को मजबूत करने में युवा रालोसपा लगातार अभियान चला रही है. इसलिए कमिटी का गठन किया है. जिससे बिहार के युवाओं को पार्टी के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ा जाए.