पटना: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी राजनीतिक दल अब तैयारी में जुटे हैं, वहीं आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन में सीट बंटवारे में हो रही देरी को लेकर नाराजगी अब खुलकर सामने आने लगी है. महागठबंधन के घटक दल रालोसपा भी सीट बंटवारे को लेकर नाराज बताई जा रही है.
इस बीच, आरएलएसपी की आज अहम बैठक हो रही है. यह पटना के एनी कम्युनिटी हॉल राजीव नगर में हो रही है. महागठबंधन के सूत्रों का कहना है कि सीट बंटवारे को लेकर रालोसपा नाराज हो गई है. कहा तो यहां तक जा रहा है कि आरजेडी नेतृत्व रालोसपा को 10 से कम सीटें देना चाहती है, जबकि रालोसपा ने 35 सीटों की मांग की है. रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा इस मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव से भी मिल चुके हैं.
'सभी परिस्थितियों पर मंथन करेंगे'
इधर, रालोसपा के महासचिव आनंद माधव कहते हैं कि यह चिंता की बात है कि महागठबंधन के दो सबसे बड़े दल कांग्रेस-आरजेडी में भी अब तक सामंजस्य नहीं बैठा है. इससे लोग चिंतित हैं, लोगों में गलत संदेश भी जा रहा है. उन्होंने कहा, 'गुरुवार को राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी के साथ हम सभी परिस्थितियों पर मंथन करेंगे और बैठक में जो भी तय होगा, उस पर पार्टी अमल करेगी.'
रालोसपा बदल चुकी है पाला
महागठबंधन सें नाराजगी के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नाराजगी की बात नहीं है, लेकिन लोगों में संदेश गलत जा रहा है. सभी की इच्छा महागठबंधन को मजबूत करने की रही है. इससे पहले महागठंबधन छोड़कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा एनडीए में शामिल हो चुकी है. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव के पहले रालोसपा एनडीए को छोड़कर महागठबंधन में शामिल हुई थी. अब रालोसपा बैठक के बाद कोई अहम फैसला ले सकती है.