पटना: राजधानी के साहिब विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उम्मीदवार जेपी वर्मा का गुलजारबाग कुशवाहा स्कूल में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर जेपी वर्मा ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उनका कहना था कि विकास के नाम पर पटना साहिब की जनता को ठगने का काम किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों की उम्मीदों पर पानी फेरा गया लेकिन इस बार जनता किसी के बहकावे में नहीं आने वाली है.
पैराशूट उम्मीदवार पर भरोसा नहीं
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि इस बार पटना साहिब की जनता परिवर्तन चाहती है. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार प्रवीण सिंह कुशवाहा पर निशाना साधते हुए कहा कि पटना साहिब की जनता स्थानीय उम्मीदवार पर भरोसा जताएगी न की भागलपुर से आए प्रवीण कुशवाहा पर.
किसानों की बात नहीं करता है यहां का विधायक
पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से RLSP उम्मीदवार जेपी वर्मा ने विरोधियों पर साधा निशाना कहा-जनता परिवर्तन चाहती है. किसानों को आत्महहत्या करने पर मजबूर करने वाले पटना साहिब के विधायक कभी भी किसानों की हित की बात नहीं की.