ETV Bharat / state

अराजकता के प्रतीक हैं राजद के दोनों उम्मीदवार, दोनों सीटों पर होगी भारी हार- श्रवण अग्रवाल

बिहार विधानसभा उपचुनाव (Bihar Assembly By Election 2022) के लिए सभी सियासी पार्टियां अपने-अपने चुनाव प्रचार में लगी हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में राजद के दोनों में उम्मीदवार अराजकता के प्रतीक हैं, दोनों की उपचुनाव में हार होगी, NDA के उम्मदीवारों की जीत होगी. पढ़ें पूरी खबर...

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 11:02 PM IST

पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में राजद के दोनों में उम्मीदवार अराजकता के प्रतीक हैं. और उन्हें जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है. गोपालगंज में राजद के उम्मीदवार मोहन गुप्ता शराब माफिया हैं और मोकामा विधानसभा से राजद उम्मीदवार नीलम देवी के पति पूर्व विधायक अनंत सिंह की अनंत कथा से पूरा बिहार वाकिफ है. इसी के चलते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने छवि को बचाने के लिए मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में चुनाव प्रचार के लिए नहीं जा रहे हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि दोनों विधानसभा क्षेत्र में राजद उम्मीदवार की करारी हार होगी.

ये भी पढ़ें- 'मोकामा में वोटर को धमका रहे अनंत सिंह, NDA के पक्ष में प्रचार करेंगे चिराग'

RLJP के प्रवक्ता ने RJD पर साधा निशाना : श्रवण कुमार अग्रवाल ने आरजेडी पर निशाना साधते (RLJP Spokesperson Targeted RJD) हुए कहा कि राजद-जदयू में भी खींचतान जारी है. इसका उदाहरण उस समय मिला जब गोपालगंज में शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के भाषण देने के पहले ही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मंच छोड़कर चले गए और उस सभा से जदयू के कार्यकर्ता भी वहां से निकल गए. इससे यह लगता है किस जदयू के लोग नहीं चाहते कि मोकामा और गोपालगंज में राजद के उम्मीदवार जीते. अग्रवाल ने कहा कि दोनों विधानसभा क्षेत्र की जनता देश के प्रधान सेवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास व विदेश नीति से वाकिफ होकर दोनों क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवार के लिए कृत संकल्पित हैं और दोनों क्षेत्र में फिर से कमल खिलाने का काम करेगी.

'बिहार की जनता अभी भी राजद के 15 साल के शासन का दंश अभी भूल नहीं पाई है. और वह किसी भी कीमत पर लालटेन छाप पर बटन दबाकर बिहार को फिर से गर्त में नहीं डालेगी. बिहार में जब भी एनडीए की सरकार रही, बिहार के विकास का स्वर्णिम काल रहा, मगर राजद के 15 साल के शासनकाल में घोटाले, भ्रष्टाचार, दबंगई चरम पर था. इसलिए बिहार की जनता विकास के नाम पर मोकामा में सोनम देवी और गोपालगंज में कुसुम देवी के पक्ष में जमकर मतदान करेगी और दोनों जगहों में भाजपा उम्मीदवार जीतकर बिहार के विकास को आगे बढ़ाएंगे.' - श्रवण अग्रवाल, प्रवक्ता, LJPR

3 नवंबर को मोकामा-गोपालगंज में मतदान: गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव (Bihar Assembly By Election 2022) हो रहे हैं. मोकामा विधानसभा की सीट अनंत सिंह की सदस्यता समाप्त होने के कारण खाली हुई है और वहां से उनकी पत्नी नीलम देवी चुनाव लड़ रही हैं तो बीजेपी से सोनम देवी चुनाव लड़ रही है. गोपालगंज विधानसभा सीट बीजेपी के पूर्व विधायक सुभाष सिंह के निधन के कारण खाली हुई है और वहां बीजेपी ने पूर्व विधायक की पत्नी कुसुम देवी को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, आरजेडी ने मोहन प्रसाद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. गोपालगंज में लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव ने अपनी पत्नी इंदिरा यादव को भी उतार दिया है. इसलिए यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है. दोनों सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.

पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में राजद के दोनों में उम्मीदवार अराजकता के प्रतीक हैं. और उन्हें जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है. गोपालगंज में राजद के उम्मीदवार मोहन गुप्ता शराब माफिया हैं और मोकामा विधानसभा से राजद उम्मीदवार नीलम देवी के पति पूर्व विधायक अनंत सिंह की अनंत कथा से पूरा बिहार वाकिफ है. इसी के चलते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने छवि को बचाने के लिए मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में चुनाव प्रचार के लिए नहीं जा रहे हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि दोनों विधानसभा क्षेत्र में राजद उम्मीदवार की करारी हार होगी.

ये भी पढ़ें- 'मोकामा में वोटर को धमका रहे अनंत सिंह, NDA के पक्ष में प्रचार करेंगे चिराग'

RLJP के प्रवक्ता ने RJD पर साधा निशाना : श्रवण कुमार अग्रवाल ने आरजेडी पर निशाना साधते (RLJP Spokesperson Targeted RJD) हुए कहा कि राजद-जदयू में भी खींचतान जारी है. इसका उदाहरण उस समय मिला जब गोपालगंज में शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के भाषण देने के पहले ही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मंच छोड़कर चले गए और उस सभा से जदयू के कार्यकर्ता भी वहां से निकल गए. इससे यह लगता है किस जदयू के लोग नहीं चाहते कि मोकामा और गोपालगंज में राजद के उम्मीदवार जीते. अग्रवाल ने कहा कि दोनों विधानसभा क्षेत्र की जनता देश के प्रधान सेवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास व विदेश नीति से वाकिफ होकर दोनों क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवार के लिए कृत संकल्पित हैं और दोनों क्षेत्र में फिर से कमल खिलाने का काम करेगी.

'बिहार की जनता अभी भी राजद के 15 साल के शासन का दंश अभी भूल नहीं पाई है. और वह किसी भी कीमत पर लालटेन छाप पर बटन दबाकर बिहार को फिर से गर्त में नहीं डालेगी. बिहार में जब भी एनडीए की सरकार रही, बिहार के विकास का स्वर्णिम काल रहा, मगर राजद के 15 साल के शासनकाल में घोटाले, भ्रष्टाचार, दबंगई चरम पर था. इसलिए बिहार की जनता विकास के नाम पर मोकामा में सोनम देवी और गोपालगंज में कुसुम देवी के पक्ष में जमकर मतदान करेगी और दोनों जगहों में भाजपा उम्मीदवार जीतकर बिहार के विकास को आगे बढ़ाएंगे.' - श्रवण अग्रवाल, प्रवक्ता, LJPR

3 नवंबर को मोकामा-गोपालगंज में मतदान: गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव (Bihar Assembly By Election 2022) हो रहे हैं. मोकामा विधानसभा की सीट अनंत सिंह की सदस्यता समाप्त होने के कारण खाली हुई है और वहां से उनकी पत्नी नीलम देवी चुनाव लड़ रही हैं तो बीजेपी से सोनम देवी चुनाव लड़ रही है. गोपालगंज विधानसभा सीट बीजेपी के पूर्व विधायक सुभाष सिंह के निधन के कारण खाली हुई है और वहां बीजेपी ने पूर्व विधायक की पत्नी कुसुम देवी को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, आरजेडी ने मोहन प्रसाद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. गोपालगंज में लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव ने अपनी पत्नी इंदिरा यादव को भी उतार दिया है. इसलिए यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है. दोनों सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.