ETV Bharat / state

Opposition Unity : 'नीतीश कुमार से विपक्षी पार्टियां एकजुट नहीं हो सकती, कांग्रेस में आपसी कलह'

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उनसे बिहार संभल नहीं रहा है और वो देश में विपक्षियों को एकजुट करने चले हैं. उनसे विपक्ष कभी एकजुट नहीं होगा. पढ़ें पूरी खबर.

समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज
समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज
author img

By

Published : May 22, 2023, 4:44 PM IST

प्रिंस राज का सीएम नीतीश पर हमला

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) दिल्ली में हैं और लगातार विपक्षी एकता को लेकर विभिन्न दलों के नेताओं से मिल रहे हैं. इसको लेकर बिहार में भी सियासत हो रही है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज ने कहा है कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है. बिहार को वह बर्बाद कर रहे हैं और इधर से उधर घूमने का काम कर रहे हैं. उससे उन्हें कोई फायदा नहीं मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: राहुल गांधी के सामने नीतीश का नतमस्तक होना जनता का दुर्भाग्य, बोले प्रिंस राज- कभी ऐसा सोचा नहीं था

"नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है. बिहार को वह बर्बाद कर रहे हैं और इधर से उधर घूमने का काम कर रहे हैं. उससे उन्हें कोई फायदा नहीं मिलने वाला है. देश की जनता जानती है कि किस तरह का काम नरेंद्र मोदी की सरकार उनके लिए किया है. नीतीश कुमार सिर्फ और सिर्फ अपने प्रधानमंत्री पद के दावेदारी को लेकर ही विपक्षी दलों के नेताओं से मिल रहे हैं. लेकिन विपक्षी दल उन्हें कभी भी कोई भाव नहीं दे रहा है."- प्रिंस राज, सांसद, समस्तीपुर

प्रिंस राज का कांग्रेस पर हमला: सांसद प्रिंस राज ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि, 'कांग्रेस में भी आपसी मतभेद है. कर्नाटक चुनाव के परिणाम के बाद देखने को मिला है. एक मुख्यमंत्री के पद का निर्णय लेने के लिए कर्नाटक में क्या कुछ करना पड़ा है. कांग्रेस को जनता ने देखी है. इसलिए कांग्रेस में भी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री जो प्रधानमंत्री पद को लेकर अपने महत्वाकांक्षा में घूम रहे हैं, वह कहीं से सफल नहीं होगा.'

"देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है. इस बार फिर से देश में एनडीए की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कितना भी दौरे कर लें. जनता और विपक्षी दल उन्हें प्रधानमंत्री को लेकर स्वीकार नहीं कर सकते हैं."- प्रिंस राज, आरएलजेपी सांसद

प्रिंस राज का सीएम नीतीश पर हमला

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) दिल्ली में हैं और लगातार विपक्षी एकता को लेकर विभिन्न दलों के नेताओं से मिल रहे हैं. इसको लेकर बिहार में भी सियासत हो रही है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज ने कहा है कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है. बिहार को वह बर्बाद कर रहे हैं और इधर से उधर घूमने का काम कर रहे हैं. उससे उन्हें कोई फायदा नहीं मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: राहुल गांधी के सामने नीतीश का नतमस्तक होना जनता का दुर्भाग्य, बोले प्रिंस राज- कभी ऐसा सोचा नहीं था

"नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है. बिहार को वह बर्बाद कर रहे हैं और इधर से उधर घूमने का काम कर रहे हैं. उससे उन्हें कोई फायदा नहीं मिलने वाला है. देश की जनता जानती है कि किस तरह का काम नरेंद्र मोदी की सरकार उनके लिए किया है. नीतीश कुमार सिर्फ और सिर्फ अपने प्रधानमंत्री पद के दावेदारी को लेकर ही विपक्षी दलों के नेताओं से मिल रहे हैं. लेकिन विपक्षी दल उन्हें कभी भी कोई भाव नहीं दे रहा है."- प्रिंस राज, सांसद, समस्तीपुर

प्रिंस राज का कांग्रेस पर हमला: सांसद प्रिंस राज ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि, 'कांग्रेस में भी आपसी मतभेद है. कर्नाटक चुनाव के परिणाम के बाद देखने को मिला है. एक मुख्यमंत्री के पद का निर्णय लेने के लिए कर्नाटक में क्या कुछ करना पड़ा है. कांग्रेस को जनता ने देखी है. इसलिए कांग्रेस में भी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री जो प्रधानमंत्री पद को लेकर अपने महत्वाकांक्षा में घूम रहे हैं, वह कहीं से सफल नहीं होगा.'

"देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है. इस बार फिर से देश में एनडीए की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कितना भी दौरे कर लें. जनता और विपक्षी दल उन्हें प्रधानमंत्री को लेकर स्वीकार नहीं कर सकते हैं."- प्रिंस राज, आरएलजेपी सांसद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.